Page Loader
गूगल का वीओ 2 वीडियो जनरेशन टूल जेमिनी एडवांस्ड यूजर्स के लिए हुआ उपलब्ध
वीओ 2 टूल अब जेमिनी एडवांस्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध (तस्वीर: गूगल)

गूगल का वीओ 2 वीडियो जनरेशन टूल जेमिनी एडवांस्ड यूजर्स के लिए हुआ उपलब्ध

Apr 16, 2025
10:52 am

क्या है खबर?

गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वीडियो जनरेशन टूल वीओ 2 को अब ज्यादा लोगों के लिए पेश कर दिया है। यह टूल अब जेमिनी एडवांस्ड यूजर्स को मिल रहा है, जिससे वे 720p क्वालिटी में 8 सेकंड तक के वीडियो बना सकते हैं। पहले यह सुविधा सिर्फ कुछ लोगों को टेस्टिंग के लिए दी गई थी, लेकिन अब इसे आम यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि AI से वीडियो बनाना आसान हो सके।

खासियत

क्या है इस टूल की खासियत?

वीओ 2 वीडियो टूल से 16:9 लैंडस्केप ओरिएंटेशन में वीडियो बनाए जा सकते हैं, जो साफ और बेहतर दिखते हैं। गूगल का कहना है कि यह टूल अब असली दुनिया की हरकतें और इंसानों की चाल को अच्छे से समझता है। इसमें आप जो भी वीडियो बनाएंगे, वह सीधे MP4 फॉर्मेट में मिलेगा और आप उसे टिक-टॉक या यूट्यूब जैसे किसी भी प्लेटफॉर्म पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।

उपयोग

कैसे करें उपयोग इसका उपयोग?

अगर आप वीओ 2 का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको गूगल की वन AI प्रीमियम योजना लेनी होगी, जिसकी कीमत 20 डॉलर प्रति (लगभग 1,700 रुपये) महीना है। इसके बाद, आप वेब या मोबाइल पर जेमिनी एडवांस्ड से वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा, गूगल का व्हिस्क ऐप भी अब वीओ 2 को सपोर्ट करता है, जिससे आप टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट से वीडियो बना सकते हैं और उसे एनिमेटेड रूप में देख सकते हैं।