LOADING...
निसान वित्त वर्ष 2027 तक लॉन्च करेगी एडवांस सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक, जानिए खासियत  
निसान की गाड़ियों में एडवांस सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक मिलेगी (तस्वीर: एक्स/@MarioNawfal)

निसान वित्त वर्ष 2027 तक लॉन्च करेगी एडवांस सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक, जानिए खासियत  

Apr 16, 2025
03:05 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता निसान ने वित्त वर्ष 2027 से अपनी अगली जनरेशन की सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक पेश करने की घोषणा की है। प्रोपायलट (ProPILOT) नामक इस नए सिस्टम में एडवांस सुरक्षा और ऑटोनॉमस टूल होंगे, जिनका उद्देश्य ऑटोनॉमस ड्राइविंग को अगले स्तर तक ले जाना है। निसान का ग्राउंड ट्रुथ परसेप्शन सिस्टम इसका महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें अगली जनरेशन के लिडार सेंसर को यूनाइटेड किंगडम (UK) की कंपनी वेव के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर के साथ जोड़ा जाएगा।

फायदा 

नई सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक में मिलेगा यह फायदा 

कंपनी का कहना है कि यह व्यवस्था वाहनों को टकराव से बचने और भीड़-भाड़ भरी सड़क पर बेहतर निर्णय लेने में मदद करेगी। नए सिस्टम के मूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का एकीकरण है, जिसे वेव द्वारा विकसित किया गया है। नया ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम AI का एक रूप है, जिसे केवल पूर्व-निर्धारित नियमों या मानचित्रों पर निर्भर रहने के बजाय वास्तविक दुनिया के ड्राइविंग अनुभव के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है।

खासियत 

कई प्लेटफाॅर्म्स को सपोर्ट करती है यह तकनीक

निसान के अनुसार, वेव का AI ड्राइवर सॉफ्टवेयर एक ऐसे फाउंडेशन मॉडल द्वारा संचालित है। यह विशाल ड्राइविंग डाटा से सीख सकता है, जिससे यह शहरी यातायात या बदलती सड़क स्थितियों जैसे जटिल और अप्रत्याशित वातावरण में तेजी से प्रतिक्रिया कर सकता है। वेव का कहना है कि उसका सॉफ्टवेयर शहर और राजमार्ग के वातावरण में पॉइंट-टू-पॉइंट ऑटोनॉमस ड्राइविंग को सक्षम बनाता है और इसे विभिन्न वाहन प्लेटफाॅर्म्स के लिए बनाया गया है।