
गूगल के एंड्रॉयड XR वाले स्मार्ट ग्लास के क्या खास फीचर्स हैं?
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने I/O 2025 कॉन्फ्रेंस में 'प्रोजेक्ट ऑरा' नाम के स्मार्ट ग्लास पेश किए हैं।
यह नया डिवाइस एंड्रॉयड XR प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे चीनी कंपनी एक्सरियल के साथ मिलकर बनाया गया है।
गूगल ने लगभग एक दशक बाद फिर से स्मार्ट ग्लास बाजार में वापसी की है। यह डिवाइस पुराने गूगल ग्लास से ज्यादा एडवांस और हल्के डिजाइन में पेश किया गया है।
खासियत
जेमिनी AI और क्वालकॉम चिप से लैस
प्रोजेक्ट ऑरा ग्लास में कैमरा, माइक्रोफोन, स्पीकर और इन-लेंस डिस्प्ले जैसी सुविधाएं हैं। यह क्वालकॉम के खास XR चिपसेट पर चलता है, जो एक्सटेंडेड रियलिटी के लिए तैयार किया गया है।
सबसे बड़ी खासियत गूगल का जेमिनी AI है, जो यूजर के आस-पास के माहौल को समझ सकता है। यह चश्मा स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर ऐप्स तक पहुंच देता है और यूजर को हाथों से छुए बिना सभी जरूरी काम करने देता है।
फीचर्स
भाषा ट्रांसलेशन और रोजमर्रा के कामों में मददगार
प्रोजेक्ट ऑरा चश्मे कई स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं जैसे रियल-टाइम भाषा ट्रांसलेशन, दिशा-निर्देश दिखाना, मैसेज भेजना, अपॉइंटमेंट तय करना और फोटो लेना। इवेंट के दौरान इन सुविधाओं का लाइव डेमो भी दिया गया।
ये चश्मे यूजर की आवाज और देखने की दिशा को समझकर आवश्यक जानकारी प्रदान करते हैं। यह पहनने योग्य डिवाइस संचार में आसानी और डिजिटल अनुभव को और ज्यादा इमर्सिव बनाने की दिशा में अहम कदम है।
उपलब्धता
उपलब्धता और बाजार में प्रतिस्पर्धा
फिलहाल प्रोजेक्ट ऑरा की कीमत और लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि पहले इसका डेवलपर वर्जन जारी होगा।
इसका मकसद उपभोक्ताओं से पहले ऐप डेवलपर्स को आकर्षित करना है। इस चश्मे की सीधी टक्कर अब मेटा के रे-बैन स्टोरीज, ऐपल के विजन प्रो और सैमसंग के प्रोजेक्ट मोहन जैसे डिवाइसों से होगी।
हल्के और स्मार्ट डिजाइन के चलते यह ग्लास भविष्य की मोबाइल टेक्नोलॉजी का अगला बड़ा कदम बन सकता है।