
यूट्यूब में यौन विषय वाले थंबनेल हो जाएंगे ब्लर, आएगा नया सुरक्षा फीचर
क्या है खबर?
यूट्यूब एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसमें कुछ वीडियो के थंबनेल को धुंधला किया जाएगा।
ये वो वीडियो होंगे, जिनमें अक्सर यौन जैसे संवेदनशील विषय शामिल होते हैं। यह फीचर अभी केवल कुछ ही यूजर्स के लिए जारी किया गया है।
इसका मकसद है कि ऐसे वीडियो जो नियमों का पालन करते हैं, लेकिन फिर भी संवेदनशील माने जा सकते हैं, उनके थंबनेल को छिपाकर लोगों को सुरक्षित अनुभव देना।
फीचर
थंबनेल धुंधला होगा, बाकी जानकारी दिखेगी
यूट्यूब ने बताया कि वीडियो का नाम, चैनल और विवरण यूजर्स को साफ दिखेगा, लेकिन थंबनेल हल्का या धुंधला हो जाएगा।
इससे ऐसे वीडियो से बचा जा सकेगा जो दिखने में ठीक लगते हैं लेकिन असल में संवेदनशील होते हैं।
यूट्यूब ने यह स्पष्ट नहीं किया कि थंबनेल किस आधार पर धुंधले होंगे। हालांकि, जिन यूजर्स को यह फीचर दिया गया है, वे चाहें तो इसे बंद भी कर सकते हैं।
फीचर
गूगल की सुरक्षित खोज जैसा फीचर
इस फीचर को गूगल की 'सिक्योर सर्च' सेटिंग जैसा माना जा सकता है, जहां आप अश्लील चीजों को ब्लर कर सकते हैं।
अभी यूट्यूब में 'रिस्ट्रिक्टेड मोड' है, जो वयस्क कंटेंट को छांटता है, लेकिन नया फीचर इससे अलग और ज्यादा आसान तरीका हो सकता है।
यूट्यूब पिछले 20 सालों में इंटरनेट और टीवी दोनों का बड़ा हिस्सा बन चुका है, ऐसे में इस तरह की सुविधा सामान्य समझदारी का कदम मानी जा रही है।