व्हाट्सऐप पर गलती से डिलीट हो गए मैसेज, यहां जानें वापस पाने का तरीका
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप पर कई बार आप मैसेज डिलीट हो जाने से परेशान हो जाते हैं। ये मैसेज चाहे आपसे गलती से डिलीट हुए हों या दूसरा फोन बदलने की वजह से कारण चाहे जो भी हो आपको निराश कर देता है।
इससे बचने के लिए व्हाट्सऐप गूगल ड्राइव और आईक्लाउड पर क्लाउड बैकअप जैसे टूल के साथ-साथ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टोरेज विकल्प भी देता है।
आइये जानते हैं आप डिलीट हुए मैसेज को किस तरह वापस पा सकते हैं।
#1
गूगल ड्राइव से ऐसे होगी रिकवरी
व्हाट्सऐप में डिलीट मैसेज को फिर से पाने के लिए गूगल ड्राइव बैकअप चेक करने के लिए ऐप खोलें और स्क्रीन में ऊपर दाईं तरफ 3-बिंदु पर क्लिक कर सेटिंग में जाएं।
इसके बाद इसमें चैट विकल्प खोलकर इसमें चैट बैकअप पर जाएं और व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद गूगल प्ले स्टोर से दोबारा इंस्टॉल करें।
अपना फोन नंबर वेरिफाई करने के बाद संकेत मिलने पर रीस्टोर पर टैप करें। इसके बाद सभी डिलीट मैसेज वापस आ जाएंगे।
#2
इस तरह से भी कर सकते हैं मैसेज रिकवर
मैसेज को रिकवर करने का दूसरा तरीका यह है कि सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा। स्क्रोल डाउन करन के बाद नीचे 'ऐप एंड नोटिफिकेशन' विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
फिर आपको 'नोटिफिकेशन' विकल्प पर टैप करने के बाद 'नोटिफिकेशन हिस्ट्री' पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद 'यूज नाेटिफिकेशन हिस्ट्री' के विकल्प पर जाना होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपके व्हाट्सऐप अकाउंट में डिलीट हुए मैसेज नजर आएंगे।