
11 जून को अगला पिक्सल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है गूगल
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपना अगला पिक्सल डिवाइस इस साल जून महीने में लॉन्च कर सकती है।
ऐपल डिवाइसेज से जुड़े लीक्स और डीटेल्स शेयर करने वाले टिप्सटर जॉन प्रोसर ने कहा है कि गूगल का एक पिक्सल स्मार्टफोन 11 जून, 2021 को और पिक्सल बड्स अप्रैल महीने में लॉन्च किए जा सकते हैं।
टिप्सटर ने लिखा है कि इस इवेंट में कौन सा पिक्सल डिवाइस उतारा जाएगा, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
स्मार्टफोन
अफॉर्डेबल पिक्सल डिवाइस लाएगी ऐपल?
गूगल की ओर से फ्लैगशिप डिवाइसेज साल की पहली छमाही में नहीं लॉन्च किए जाते और पिक्सल 5 सीरीज भी पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च हुई थी।
संभव है कि गूगल पिक्सल सीरीज का नया अफॉर्डेबल डिवाइस लेकर आए।
अगर पिक्सल 5a के लॉन्च की उम्मीद करें तब भी जून, 2021 इस डिवाइस के लॉन्च के लिए जल्दी होगा।
इसके अलावा बढ़ते TWS मार्केट को देखते हुए इसी इवेंट में नए पिक्सल बड्स भी उतारे जा सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
Google stuff:
— Jon Prosser (@jon_prosser) March 5, 2021
New Pixel Buds coming mid-April.
New Google phone scheduled for June 11, 2021. Not sure exactly which one it is just yet. 🤔
🧻🧻🧻🧻🧻 pic.twitter.com/vjOzT4M7nx
लीक्स
हाल ही में सामने आए पिक्सल 5a के फीचर्स
कुछ दिन पहले ही गूगल पिक्सल 5a के रेंडर्स सामने आए हैं।
डिजाइन के मामले में यह बिल्कुल पिक्सल 4a जैसा है, हालांकि इसकी लंबाई और वजन ज्यादा है।
फोन में 6.2 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, इसका रिफ्रेश रेट सामने नहीं आया है।
नए अफॉर्डेबल पिक्सल डिवाइस में पिक्सल 5 की तरह 90Hz का डिस्प्ले दिया जा सकता है।
इसमें भी सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल और रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है।
फोल्डेबल
मुड़ने वाला पिक्सल फोन लाएगी गूगल
पिछले महीने The Elec की रिपोर्ट में बीच से मुड़ने वाले पिक्सल स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है।
सामने आया है कि गूगल उन कंपनियों में शामिल है, जो अपने फोल्डेबल डिवाइस के लिए सैमसंग से मुड़ने वाले डिस्प्ले पैनल खरीद रही हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मुड़ने वाले पिक्सल डिवाइस में 7.6 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है।
इस डिवाइस को गूगल 2021 की आखिरी तिमाही से पहले शायद ही लॉन्च करेगी।
सॉफ्टवेयर
सबसे अच्छा स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस
गूगल अपनी पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन्स को हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस के साथ नहीं लाती और कंपनी का फोकस सॉफ्टवेयर की मदद से बेहतर एक्सपीरियंस देने पर रहता है।
पिक्सल 5a में मिलने वाले प्रोससर की जानकारी भी अब तक सामने नहीं आई है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 700 सीरीज का चिपसेट मिलेगा।
कंपनी नए एंड्रॉयड फीचर्स और अपडेट्स सबसे पहले पिक्सल डिवाइसेज में देती है, जो सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस बाकी फोन्स के मुकाबले बेहतर बना देते हैं।