बिना लिंक खोले क्रोम पर पेज का प्रिव्यू देख पाएंगे एंड्रॉयड यूजर्स
सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओर से क्रोम यूजर्स के लिए एक नया अपडेट रोलआउट किया गया है। इसमें मिलने वाले फीचर की मदद से यूजर्स बिना कोई वेबपेज ओपेन किए उसका प्रिव्यू देख पाएंगे। फिलहाल नया फीचर केवल क्रोम फॉर एंड्रॉयड ऐप में दिया जा रहा है। इसके साथ यूजर्स किसी वेबपेज का प्रिव्यू देखने के बाद तय कर पाएंगे कि उन्हें अगले पेज पर जाना है या नहीं।
मिला नया 'प्रिव्यू पेज' ऑप्शन
9to5Google के मुताबिक, गूगल क्रोम में अब एक नया 'प्रिव्यू पेज' ऑप्शन कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के हिस्से के तौर पर दिख रहा है। यह मेन्यू किसी लिंक पर लॉन्ग-प्रेस करने पर दिखने लगता है। यह ऑप्शन 'ओपेन इन इनकॉग्निटो मोड' और 'कॉपी लिंक एड्रेस' विकल्पों के बीच दिखता है। नाम से ही साफ है कि नए प्रिव्यू पेज फीचर के साथ वेब पेज का प्रिव्यू दिख जाता है, हालांकि यूजर्स इसे एक्सपैंड नहीं कर सकते।
लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन में मिला फीचर
नया फीचर लेटेस्ट क्रोम (वर्जन 89) ऑन एंड्रॉयड वर्जन पर उपलब्ध है और इसे सर्वर-साइड अपडेट की मदद से इनेबल किया गया है। प्रिव्यू में एक टॉप बार दिखती है, जिसपर वेबसाइट पेज का नाम, डोमेन और फेविकॉन नजर आता है। पेज को नए टैब के तौर पर ओपेन करने के लिए एक डेडिकेटेड बटन भी दिया गया है। प्रिव्यू देखने के बाद आप टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे 'X' बटन पर टैप कर प्रिव्यू बंद कर सकते हैं।
दो साल से ज्यादा वक्त से टेस्टिंग
सामने आया है कि गूगल अपने प्रिव्यू पेज फंक्शन पर दो साल से ज्यादा वक्त से काम कर रही थी। इससे पहले साल 2018 में भी XDA डिवेलपर्स को ब्राउजर के पॉप-अप मेन्यू में नया 'स्नीक पीक' ऑप्शन दिखा था। हालांकि, यह फीचर लंबे इंतजार के बाद अब केवल एंड्रॉयड ऐप में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने यह नहीं बताया कि प्रिव्यू पेज फीचर iOS यूजर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा।
यह है नए फीचर का फायदा
क्रोम का नया प्रिव्यू पेज फीचर उन यूजर्स के बहुत काम आएगा, जो ढेर सारे टैब नहीं ओपेन करना चाहते। यूजर्स बिना नया टैब ओपेन किए वेबपेज को स्कैन कर सकेंगे। इसके अलावा सर्च रिजल्ट्स में भी यूजर्स को प्रिव्यू रीड करने का विकल्प बिना नई विंडो या टैब खोले मिल जाएगा। हालांकि, अब तक एक बात साफ नहीं है कि वेब पब्लिशर्स के पेजव्यूज पर इसका कितना असर पड़ेगा।