असुरक्षित साइट से फिल्में डाउनलोड करने वालों को माइक्रोसॉफ्ट ने दी यह चेतावनी
दुनियाभर में लॉकडाउन के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं और मनोरंजन के लिए फिल्मों का सहारा ले रहे हैं। इस वजह से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या बढ़ी है। वहीं कुछ लोग इंटरनेट से भी फिल्में डाउनलोड कर रहे है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। माइक्रोसॉफ्ट ने ऐसे लोगों के लिए चेतावनी जारी की है, जो असुरक्षित साइट से फिल्में डाउनलोड कर रहे हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने दी यह चेतावनी
माइक्रोसॉफ्ट ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि हैकर्स लोगों के सिस्टम में सेंध लगाने के लिए पायरेट स्ट्रीमिंग सर्विस और टोरेंट डाउनलोड का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
टॉरेंट डाउनलोड और पायरेट स्ट्रीमिंग सर्विस के जरिये निशाना बन रहे लोग
माइक्रोसॉफ्ट ने ट्विटर पर लिखा, 'लॉकडाउन के कारण हैकर लगातार बढ़ रही पायरेट स्ट्रीमिंग सर्विस और टॉरेंट डाउनलोड पर ध्यान दे रहे हैं। हमने एक एक्टिव क्वॉइन माइन कैंपेन देखा है जो फिल्म डाउनलोड की तरह दिखने वाली ZIP फाइल में मलेशियस VBScript इंसर्ट कर देता है।' फिल्म डाउनलोड होने के साथ ही यह ZIP फाइल आपके सिस्टम पर सेव हो जाती है। फिर जब आप इसे खोलेंगे तो यह बाकी कंपोनेट डाउनलोड कर लेती है।
स्पेन, चिली और मैक्सिको के यूजर्स को निशाना बना रहे हैकर
जानकारों का कहना है कि एक बार पूरी फाइल डाउनलोड होने के बाद हैकर को आपके सिस्टम का एक्सेस मिल जाएगा और आपको इसका पता भी नहीं चलेगा। धीरे-धीरे आपका सिस्टम धीमा होने लगेगा। अभी तक हैकर इस तरीके से स्पेन, चिली और मैक्सिको जैसे देशों के यूजर्स को निशाना बना रहे हैं। हालांकि, यह हैरानी वाली बात नहीं होगी अगर वो धीरे-धीरे दूसरे देशों के लोगों को भी इससे निशाना बनाने लगे।
इंटरनेट से फिल्म डाउनलोड करते समय बरतें सावधानी
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि ये खतरनाक ZIP फाइल "contagio-1080p", "John_Wick_3_Parabellum" जैसी हॉलीवुड फिल्मों के नाम की तरह दिखती हैं। यूजर इन्हें फिल्म समझकर डाउनलोड कर लेता है। एक बार डाउनलोड होने के बाद ये सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए बाकी फाइल्स को डाउनलोड कर लेती हैं, जिससे हैकर की पहुंच आपके सिस्टम तक हो जाती है। इसलिए इंटरनेट से फिल्म डाउनलोड करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि आपका सिस्टम हैकर्स की पहुंच से दूर रहे।