पीछे डबल-टैप करने से कंट्रोल होगा फोन, एंड्रॉयड 12 में मिलेगा फीचर
गूगल साल 2021 में अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड लेकर आएगी और इससे जुड़े फीचर्स की जानकारी सामने आ रही है। वाई-फाई पासवर्ड शेयरिंग और हाइबरनेशन मोड जैसे फीचर्स एंड्रॉयड 12 में मिल सकते हैं। पता चला है कि गूगल एक हिडेन शॉर्टकट एंड्रॉयड फोन्स में दे सकती है, जो फोन के पीछे डबल-टैप करने पर काम करेगा। दरअसल, यह शॉर्टकट एंड्रॉयड 11 के डिवेलपर वर्जन्स में देखने को मिला था लेकिन फाइनल बिल्ड से हटा दिया गया था।
ऐसे काम करेगा डबल-टैप शॉर्टकट
नया शॉर्टकट फोन के रियर पैनल पर डबल-टैप करने से जुड़ा है। फोन के पीछे डबल-टैप करते हुए यूजर्स गूगल असिस्टेंट ओपेन कर सकेंगे, मीडिया प्ले कर पाएंगे या फिर कई टास्क पूरे कर सकेंगे। हालांकि, पिछले साल एंड्रॉयड 11 के डिवेलपर बिल्ड में दिए जाने के बाद यह फीचर सभी यूजर्स को नहीं दिया गया था। कोलंबस कोडनेम वाला फीचर एंड्रॉयड 12 के फाइनल रिलीज का हिस्सा बन सकता है और नॉन-पिक्सल फोन्स में भी दिया जाएगा।
पिक्सल 4 के लिए तैयार किया गया फीचर
हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि डबल-टैप फीचर पहले पिक्सल 4 के एज स्क्वीज-ऐक्शन की जगह लेने के लिए तैयार किया गया था। एज स्क्वीज-ऐक्शन फीचर गूगल ने पिक्सल 4a, पिक्सल 4a 5G और पिक्सल 5 मॉडल्स से हटा दिया है क्योंकि इसे ठीक से काम करने के लिहाज से बहुत सेंसिटिव पाया गया। संभव है कि डबल-टैप फीचर से जुड़ी कुछ दिक्कतें सामने आने के बाद इसे एंड्रॉयड 11 के फाइनल बिल्ड का हिस्सा ना बनाया गया हो।
मिलेगा डबल-टैप ऑन या ऑफ करने का विकल्प
सामने आया है कि नए डबल-टैप फीचर को फोन के पिछले हिस्से पर दो बार टैप कर ऐक्टिवेट किया जा सकेगा। जो यूजर्स यह फीचर इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगे, वे इसे आसानी से ऑफ कर पाएंगे। बता दें, ऐपल iOS 14 में ऐसा ही बैक-टैप फीचर दिया गया है और इस शॉर्टकट को स्क्रीनशॉट लेने, कंट्रोल सेंटर ओपेन करने या फिर ऐसे अलग-अलग ऐक्शंस के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है।
कब मिलेगा एंड्रॉयड 12 अपडेट?
ढेरों नए फीचर्स के साथ एंड्रॉयड 12 का डिलेवपर प्रिव्यू फरवरी या मार्च महीने में देखने को मिल सकता है। हालांकि, लंबी बीटा टेस्टिंग के बाद इसका फाइनल रोलआउट साल की तीसरी या चौथी तिमाही में शुरू होगा।