
गूगल एंड्रॉयड में टेस्ट कर रही है नया लेंस आइकन, मिला कैमरा जैसा लुक
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने लेंस फीचर में बड़ा बदलाव करने जा रही है और कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है।
बदलाव लेंस फीचर के काम करने के तरीके नहीं बल्कि आइकन में हुआ है, जिससे यूजर्स को इसका फंक्शन आसानी से समझ आए।
अक्टूबर में लेंस को गूगल सर्च में जहां इंट्रोड्यूस किया गया था, नए आइकन की पोजीशन उससे अलग है।
ऐपल आईफोन यूजर्स को पहले से ही यह बदलाव दिख रहा है।
बदलाव
नए गूगल लेंस आइकन में क्या बदला?
एंड्रॉयड पुलिस की ओर से गूगल लेंस आइकन में हुए बदलाव की जानकारी शेयर की गई है।
गूगल लेंस आइकन अब तक चौकोर सा दिखता था और इसके अंदर दो डॉट्स थे, वहीं नए आइकन को पहले से राउंडेड करते हुए इसके ऊपर बंप दिया गया है।
लेंस का नया आइकन पॉइंट-एंड-शूट कैमरा के बजाय किसी DSLR कैमरा जैसा लगता है।
नीला रंग अब भी आइकन पर सबसे ज्यादा हावी है, वहीं इसमें सबसे कम हिस्सा हरे रंग का है।
फीडबैक
यूजर्स से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया
एंड्रॉयड पुलिस के ट्वीट के जवाब में गूगल VP ऑफ इंजीनियरिंग राजन पटेल ने बताया कि नए बदलाव के चलते अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
राजन ने लिखा, "यह एक प्रयोग है जिसका मकसद देखना है कि क्या हम यह बात बेहतर समझा पाते हैं कि लेंस बटन पर टैप करने से कैमरा ओपेन हो जाएगा। फिलहाल यह अच्छा कर रहा है।"
दरअसल, नए आइकन को देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि यह कैमरा से जुड़ा है।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में बताई बदलाव की वजह
It's an experiment to see if we can better communicate that tapping that button will open the camera. Seems to be doing well!
— Rajan Patel (@rajanpatel) January 23, 2021
आइकन
गूगल लेंस के अब तक दो आइकन्स
गूगल लेंस सेवा के अब तक दो आइकन्स देखने को मिले हैं।
साल 2017 में जब कंपनी ने इसे गूगल IO कॉन्फ्रेंस में पहली बार पेश किया था, तो इसका चौकोर आइकन देखने को मिला था।
यही आइकन पिक्सल 2 और पिक्सल 2XL की रीटेल पैकेजिंग पर भी दिखा था, जो लेंस इंटीग्रेशन के साथ आने वाले पहले फोन्स थे।
साल 2019 में गूगल ने इस आइकन में थोड़ा बदलाव किया और आइकन को पॉलिश करते हुए राउंडेड कॉर्नर दिए।
तरीका
कैसे काम करता है गूगल लेंस?
गूगल लेंस फीचर टेक्स्ट से लेकर किसी सामान के बारे में सर्च करने के लिए फोन कैमरा का इस्तेमाल करता है।
लेंस फीचर पर टैप करने के बाद कैमरा ओपेन होता है और व्यू-फाइंडर में दिख रही चीजों को स्कैन करता है।
जो चीजें सर्च की जा सकती हैं, उनपर ब्लू डॉट्स दिखने लगते हैं और इन डॉट्स पर टैप कर यूजर्स उनके बारे में सर्च कर सकते हैं।
इसी तरह टेक्स्ट को स्कैन और ट्रांसलेट किया जा सकता है।