अमेरिका के बाद अब UK में भी लॉन्च हुई फेसबुक न्यूज
सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स खबरों से भी जुड़े रहें इसके लिए फेसबुक अपनी समाचार सेवा लेकर आई है। अमेरिका के बाद UK दूसरा इंटरनेशनल मार्केट बना है, जहां फेसबुक न्यूज लॉन्च किया गया है। फेसबुक के क्यूरेटेड न्यूज पोर्टल को UK में यूजर्स एंड्रॉयड और iOS ऐप्स के नए टैब में ऐक्सेस कर सकते हैं। सोशल मीडिया कंपनी बाद में ऐसी सेवा बाकी मार्केट्स में भी लेकर आ सकती है।
मीडिया संगठनों से की पार्टनरशिप
फेसबुक ने अपनी ऐप पर नई न्यूज सेवा देने के लिए कई मीडिया संगठनों के साथ पार्टनरशिप की है। इनमें चैनल 4 न्यूज, डेली मेल ग्रुप, DC थॉमसन, फाइनेंसियल टाइम्स, स्काई न्यूज एंड टेलीग्राफ मीडिया ग्रुप, द इकोनॉमिस्ट, द गार्डियन और द इंडिपेंडेंट समेत सैकड़ों स्थानीय न्यूज साइट्स शामिल हैं। इसके अलावा लाइफस्टाइल टाइटल जैसे- GQ, कॉस्मोपॉलिटन, ग्लैमर और वोग के साथ भी फेसबुक ने पार्टनरशिप की घोषणा की है।
दिखेंगी दिन की बड़ी खबरें
फेसबुक न्यूज सेक्शन में यूजर्स को दिनभर की सबसे बड़ी खबरें ऊपर दिखेंगी। इसके अलावा यूजर्स जिन न्यूज सोर्स को फॉलो करते हैं, उनसे जुड़ी पर्सनलाइज्ड स्टोरीज भी दिखाई जाएंगी। फेसबुक न्यूज टैब में स्पोर्ट्स, इंटरटेनमेंट, हेल्थ और साइंस जैसे अलग-अलग सेक्शंस भी दिखेंगे। यूजर्स किसी स्टोरी को लाइक करने के अलावा ऐसी स्टोरीज हाइड कर सकेंगे, जो वे नहीं देखना चाहते। इसके बाद उन्हें उस तरह की खबरें नहीं दिखाई जाएंगी।
ऐसे दिखेंगी यूजर्स की पसंदीदा खबरें
फेसबुक ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी अपडे (Upday) नाम की सर्विस के साथ काम कर रही है, जिससे यूजर्स को उनकी पसंद के हिसाब से खबरें दिखें। फेसबुक प्रवक्ता ने बताया, "नया न्यूज प्रोडक्ट क्यूरेटेड, टॉप स्टोरीज और पर्सनलाइज्ड लिंक्स को शामिल करेगा, जिन्हें खास एल्गोरिद्म चुनेगा। इस तरह यूजर्स को न्यूज सेक्शन में अपनी पसंदीदा खबरें दिखेंगी।" बता दें कि पार्टनर मीडिया संगठनों को उनकी खबरों के बदले फेसबुक की ओर से भुगतान किया जाएगा।
अपडेट्स के साथ खबरें भी
नई न्यूज सेवा की मदद से दिनभर दोस्तों से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर देखने वाले यूजर्स सिंगल टैप से दिन भर की बड़ी खबरें देख पाएंगे। पहले जहां खबरें सामान्य पोस्ट्स के बीच दिखती थीं, अब एकसाथ दिखाई देंगी। कंपनी का कहना है कि नए न्यूज टैब में यूजर्स को जरूरी के साथ-साथ उनकी पसंद की खबरों का सही मिक्स मिलेगा। हालांकि, इस सेवा को दुनिया के बाकी देशों में लाने को लेकर फेसबुक ने कुछ नहीं कहा है।
भारत में कब आएगी फेसबुक न्यूज?
अमेरिका में अक्टूबर, 2019 में न्यूज सेवा शुरू करने के बाद अब फेसबुक UK में यह फीचर लेकर आई है। ऐसे में बाकी देशों तक इसके पहुंचने में वक्त लग सकता है और भारतीय यूजर्स को लंबा इंतजार करना होगा।