
फेसबुक का ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, हैकर्स ने लिखी यह बात
क्या है खबर?
शुक्रवार को फेसबुक का ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया। इस हैकिंग के पीछे 'OurMine' ग्रुप का हाथ बताया जा रहा है।
हालांकि, थोड़ी देर बाद ही इन अकाउंट को ठीक कर लिया गया और अब ये पहले की तरह ही काम कर रहे हैं।
हैकर्स ने फेसबुक के ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, 'हाय, हम O u r M i n e हैं। फेसबुक को भी हैक किया जा सकता है, लेकिन उनकी सिक्योरिटी ट्विटर से बेहतर है।'
हैकिंग
हैकर्स ने किया फेसबुक और मैसेंजर का अकाउंट हैक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैकर्स ने फेसबुक और इसकी मैसेंजिग ऐप मैसेंजर के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक किया था।
ट्वीटर पर हैकर्स ने अपना ईमेल एड्रेस और वेबसाइट भी पोस्ट की। इस मैसेज को कई बार पोस्ट और डिलीट किया गया।
नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि फेसबुक की सिक्योरिटी टीम इस मैसेज को डिलीट कर रही है, लेकिन हैकर्स फिर पोस्ट कर रहे हैं। उनकी यह लड़ाई काफी देर तक चली।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये लड़ाई
It was fun watching this battle between Facebook and hackers where hackers keep posting tweets and Facebook keeps deleting them pic.twitter.com/c7APEJn38I
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) February 8, 2020
सेंधमारी
ट्विटर की सिक्योरिटी को लेकर उठ रहे सवाल
दूसरी तरफ इंस्टाग्राम पर भी फेसबुक और मैसेंजर के अकाउंट में सेंधमारी की गई।
हैकर्स ने इंस्टाग्राम पर अपने लोगो को दिखाने वाली तस्वीरें पोस्ट की। लगभग 30 मिनट बाद इन दोनों अकाउंट को रिकवर कर लिया गया।
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अकाउंट को रिकवर कर लिया गया है, फिर भी कई सवाल उठ रहे हैं।
सबसे बड़ा सवाल ट्विटर की सिक्योरिटी को लेकर है कि हैकर्स ये सब करने में कामयाब कैसे हुए।
हैकिंग
ट्विटर CEO का अकाउंट हैक कर चुका है यह ग्रुप
फेसबुक का अकाउंट हैक करने वाला OurMine ग्रुप पहली बार चर्चा में नहीं आया है।
इस ग्रुप ने पिछले साल ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी के अकाउंट में सेंधमारी की थी। उस समय हैकर्स ने ट्वीट में लिखा कि खुफिया जानकारी है कि ट्विटर के मुख्यालय में बम रखा हुआ है। डॉर्सी के अकाउंट से कई नस्लभेदी टिप्पणियां भी की गईं।
इसके अलावा इस ग्रुप ने एक दर्जन से ज्यादा नेशनल फुटबॉल लीग की टीमों का अकाउंट हैक किया था।
हैकिंग
ट्विटर ने की हैकिंग की पुष्टि
ट्विटर ने फेसबुक के अकाउंट हैक होने की पुष्टि की है। कंपनी ने कहा कि कहा कि थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म के जरिए यह सेंधमारी की गई।
कंपनी के एक प्रतिनिधि ने बताया, "जैसे ही हमें इस घटना की जानकारी मिली, हमने अकाउंट को लॉक कर दिया। इसे रिस्टोर करने के लिए हम फेसबुक के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"
पिछले कुछ समय में कई बड़ी कंपनियों और संस्थाओं को हैकिंग का सामना करना पड़ा है।