ट्विटर के CEO का ही ट्विटर अकाउंट हो गया हैक, हैकर्स ने किए आपत्तिजनक ट्वीट
अगर आप सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं तो अपने अकाउंट की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। यहां तक की ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी का अकाउंट भी सुरक्षित नहीं है। शनिवार को किसी ने डॉर्सी को अकाउंट हैक कर लिया और कई आपत्तिजनक ट्वीट किए। इसमे कई नस्लभेदी टिप्पणियां भी शामिल थीं। यह खबर मिलने के तुरंत बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट रिस्टोर किया। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
किसने किया डॉर्सी का अकाउंट हैक?
शनिवार सुबह डॉर्सी का अकाउंट हैक हो गया। इसके पीछे चकल स्क्वॉड (Chuckle Squad) नामक एक समूह का हाथ है। इस समूह ने अकाउंट हैक करने के बाद कई आपत्तिजनक मैसेज करने शुरू कर दिये। हैकर्स ने एक ट्वीट में यह भी लिखा कि खुफिया जानकारी है कि ट्विटर के मुख्यालय में बम रखा हुआ है। इसके अलावा उन्होंने डॉर्सी के अकाउंट से कई नस्लभेदी टिप्पणियां भी की। लगभग 10 मिनट तक डॉर्सी के प्रोफाइल पर ये ट्वीट रहे।
डेढ़ घंटे बाद रिस्टोर किया गया अकाउंट
हैकिंग की जानकारी मिलने के बाद ट्विटर की टीम ने अकाउंट को रिस्टोर करने की कोशिश की। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद डॉर्सी का अकाउंट रिस्टोर हुआ।
अकाउंट हैक कैसे हुआ?
ट्विटर ने CEO के अकाउंट हैक होने के बारे में शुरू में कोई जानकारी नहीं दी। कंपनी ने बताया कि डॉर्सी का अकाउंट रिस्टोर किया जा चुका है और इस बात के कोई संकेत नहीं है कि ट्विटर के सिस्टम में कोई सेंधमारी हुई है। कुछ देर बाद कंपनी ने बताया कि हैकर्स ने डॉर्सी का फोन नंबर हाईजैक किया और उसकी मदद से टैक्स्ट मैसेज भेजकर ट्वीट किए। उन्होंने बताया कि यह मोबाइल प्रोवाइडर की लापरवाही से हुआ है।
पहले भी हैक हो चुका है डॉर्सी का अकाउंट
हैकर्स ने ये ट्वीट क्लाउडहॉपर से किए। ट्वीटर ने यह सर्विस 2010 में खरीद ली थी। क्लाउडहॉपर की मदद से यूजर्स टैक्स्ट मैसेज के जरिए ट्वीट कर सकते हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब डॉर्सी का अकाउंट हैक हुआ है। इससे पहले साल 2016 में OurMine नामक एक सिक्योरिटी फर्म ने डॉर्सी के अकाउंट में सेंंधमारी की थी। तब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि वो ट्विटर की सिक्योरिटी को परख रहे हैं।