अमेरिकन रैपर निकी मिनाज ने की रैपिंग से रिटायरमेंट की घोषणा, जानिये क्या रहा कारण
अपने शानदार गानों और रैप से करोड़ों दिलों को धड़काने वाली अमेरिकन रैपर निकी मिनाज के फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर है। इस खबर को जानकर यकीनन निकी के फैन्स निराश होने वाले हैं। निकी ने गुरुवार को रैप से सन्यास ले लिया है। निकी ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। रैपर ने अपने ट्वीट में सन्यास लेने का कारण भी बताया है।
परिवार पर फोकस करने के लिए छोड़ी रैपिंग
निकी ने कहा है कि वह अपने परिवार में फोकस करना चाहती हैं इसलिए रैपिंग से सन्यास ले रही हैं। निकी ने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने रिटायर होने का फैसला लिया है और मैं चाहती हूं कि मेरा परिवार हो। मुझे पता है आप लोग खुश हैं। मेरे फैन्स के लिए- मेरी अंतिम सांस तक मुझे सपोर्ट करते रहें।' उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे इनबाक्स मत करना, कोई भी इसे चेक नहीं करेगा। जिंदगी के लिए प्यार।'
निकी मिनाज का ट्वीट
कौन हैं निकी मिनाज?
8 दिसंबर, 1982 को जन्मीं निकी, सिंगर-रैपर के साथ-साथ मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं। निकी न्यूयॉर्क शहर में पली-बढ़ीं हैं। निकी को 2010 में एल्बम 'पिंक फ्राइडे' से फेम हासिल हुई थी। पिछले महीने निकी 'मेगन थी स्टेलियन' के म्यूजिक वीडियो 'हॉट गर्ल समर' में दिखाई दीं थीं। इसी साल जून में निकी ने 'मेगाट्रन' रिलीज़ किया था। उन्हें अब तक कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं जिनमें अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स, पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड्स, बिलीबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड शामिल हैं।
निकी मिनाज के फेमस सॉन्ग
निकी के फेमस गानों में 'गुड फॉर्म', 'मोमेंट फॉर लाइफ', 'ऑनली', 'फीलिंग माईसेल्फ' सहित कई गाने शामिल हैं। निकी का गाया 'सुपरबास' चार्टबस्टर्स लिस्ट में टॉप पर रह चुका है। यह गाना फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय है।
ट्विटर अकाउंट में लास्ट नाम निकी के होने वाले पति का
जैसा कि निकी ने अपने ट्वीट में बताया है कि वह शादी करके अपनी फैमिली शुरू करना चाहती हैं और इसी कारण रिटायरमेंट ले रही हैं। वहीं, उनके होने वाले पति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है पर शायद ट्विटर अकाउंट में लास्ट नाम उनके होने वाले पति का है! निकी एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्होंने मैरिज लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उसे ले नहीं पाईं ऐसे में उन्हें इसे रिवेन्यू कराना होगा।
निकी पर कार्डी बी ने फेंका था जूता
वहीं, पिछले साल निकी एक कंट्रोवर्सी का शिकार हुईं थीं। हॉलीवुड सिंगर कार्डी बी और निकी मिनाज के बीच हाथापाई की खबर ने दुनिया भर में हंगामा मचा दिया था। दरअसल, हार्पर्स बाजार आइकन्स फैशन वीक पार्टी में कार्डी ने अपना शूज़ निकी पर फेंक दिया था। पार्टी में निकी जबरन कार्डी के रास्ते आ गईं और उन्हें चोट लग गई। इसके बाद गुस्से में कार्डी ने उन पर अपना जूता फेंक दिया।