फेसबुक पर मिलेगा पार्टनर, कंपनी टेस्ट कर रही वीडियो डेटिंग ऐप 'स्पार्क्ड'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के साथ नए दोस्त बनाने और उनसे जुड़ने के अलावा अब सही पार्टनर भी चुना जा सकेगा। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि फेसबुक इन दिनों नई स्पीड डेटिंग ऐप 'स्पार्क्ड' की टेस्टिंग कर रही है। स्पार्क्ड का वेबपेज कुछ वक्त के लिए लाइव था और इसपर यूजर्स को फेसबुक अकाउंट की मदद से रजिस्टर करने का विकल्प मिला था। इस ऐप को फेसबुक की NPE (न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन) टीम ने तैयार किया है।
वीडियो देखकर चुनना होगा पार्टनर
नई वीडियो स्पीड-डेटिंग ऐप के बारे में The Verge ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है। इस ऐप का वेबपेज कम वक्त के लिए लाइव हुआ था, जिसपर ऐप के बारे में 'वीडियो डेटिंग विद काइंड पीपल' लिखा हुआ था। स्पीड वीडियो डेट्स की लंबाई करीब चार मिनट की होगी और इसके बाद यूजर्स को हर इवेंट के लिए फिर प्रक्रिया दोहरानी होगी। साफ नहीं है कि एक इवेंट के दौरान यूजर कितनी वीडियो डेट्स का हिस्सा बन सकता है।
ऐसे काम करेगी स्पार्क्ड डेटिंग ऐप
वीडियो स्पीड डेटिंग ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अगर चार मिनट की पहली डेट में कनेक्ट होंगे तो उन्हें दूसरी 10 मिनट की डेट के लिए कनेक्ट किया जाएगा। दूसरी डेट के बाद स्पार्क्ड यूजर्स को कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन आपस में शेयर करने की सलाह देगी, जिससे वे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी आपस में जुड़े रह सकें। स्पीड डेटिंग ऐप 'काइंडनेस' पर जोर दे रही है और रजिस्ट्रेशन के वक्त भी यूजर्स को काइंड डेटर बनने की सलाह दी जाती है।
चंद यूजर्स के साथ बीटा टेस्टिंग
स्पार्क्ड का वादा है कि ऐप पर यूजर्स के कोई पब्लिक प्रोफाइल्स नहीं बनाए जाएंगे। यूजर्स को स्वाइप नहीं करना होगा और फालतू डायरेक्ट मेसेजेस का सामना नहीं करना होगा। फेसबुक ने The Verge से बताया कि स्पार्क्ड ऐप पर काम चल रहा है और यह एक 'अर्ली एक्सपेरिमेंट' है। इस ऐप का अभी चुनिंदा यूजर्स के साथ बीटा टेस्ट किया जा रहा है। अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर कंपनी इस ऐप को एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर ला सकती हैं।
ऐप ने किया प्राइवेसी का वादा
प्रोफाइल सेटअप करते वक्त यूजर्स को एक वेटलिस्ट का हिस्सा बनाया जाता है और 'काइंड डेटर' बनने की सलाह दी है। यूजर्स को स्पीड डेटिंग का हिस्सा बनाने से पहले 'स्पार्क्ड की टीम प्रोफाइल को रिव्यू' करती है। यहां यूजर्स को महिला, पुरुष या नॉन-बाइनरी जेंडर को टेस्ट करने के विकल्प मिलते हैं। कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी बरकरार रखने का वादा किया है और बताया है कि यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह सुरक्षित होगा।