'चालबाज इन लंदन' में पहली बार डबल रोल में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर
क्या है खबर?
श्रद्धा कपूर मौजूदा समय की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं। श्रद्धा के अभिनय और अंदाज ने लाखों प्रशंसकों को उनका मुरीद बना दिया है।
इस साल श्रद्धा कई प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। अब अभिनेत्री ने अपनी एक नई फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है। श्रद्धा ने फिल्म 'चालबाज इन लंदन' का ऐलान किया है।
दिलचस्प है कि इस फिल्म में श्रद्धा पहली बार डबल रोल की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
जानकारी
मेकर्स ने एक स्पेशल वीडियो के जरिए की फिल्म की घोषणा
मेकर्स ने एक स्पेशल वीडियो के जरिए फिल्म की आधिकारिक घोषणा की है। श्रद्धा ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
फिल्म की घोषणा करते हुए श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'चालबाज इन लंदन' का निर्देशन पंकज पाराशर कर रहे हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अहमद खान और शायरा खान फिल्म के निर्माता हैं।'
इसके साथ ही इस फिल्म के प्रति उन्होंने अपनी उत्सुकता व्यक्त की है।
बयान
खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मेकर्स ने फिल्म के लिए मुझे चुना- श्रद्धा
श्रद्धा ने अपने बयान में कहा, "मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मेकर्स ने फिल्म के लिए मुझे चुना है। फिल्मों में पहली बार मैं डबल रोल की भूमिका में दिखूंगी और यह किसी कलाकार के लिए निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण होगा। यह मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। मैं भूषण सर और अहमद सर के साथ काम करने को लेकर खुश हूं।"
उन्होंने बताया कि यह उनके लिए पंकज के साथ काम करने का सुनहरा अवसर होगा।
सूचना
लंदन में शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
'चालबाज इन लंदन' की ऑरिजनल फिल्म 'चालबाज' का निर्देशन भी पंकज ने किया था। इसमें दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी मुख्य भूमिका में दिखी थीं।
जारी किए गए नए वीडियो में 1989 में रिलीज हुई ऑरिजनल फिल्म का गाना 'ना जाने कहां से आई है' का म्यूजिक बैकग्राउंड में सुनने को मिल रहा है।
मेकर्स ने अभी फिल्म की पूरी कास्ट की घोषणा नहीं की है। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग जल्द लंदन में शुरू हो सकती है।
ऑरिजनल फिल्म
ऐसी है श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज'
'चालबाज' में श्रीदेवी को भी डबल रोल में देखा गया था। फिल्म में सनी देओल और सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी थी।
इसके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, जॉनी लीवर और शक्ति कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों को देखा गया था। यह फिल्म हिट साबित हुई थी और इस फिल्म को दर्शकों की काफी सराहना मिली थी।
फिल्म की कहानी को राजेश मजूमदार द्वारा लिखा गया है। इसकी स्क्रिप्ट कमलेश पांडे ने लिखी है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं श्रद्धा
श्रद्धा इस साल अपनी फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आ सकती हैं। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव दिखेंगे। यह फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है।
वह अपनी आगामी फिल्म 'नागिन' को लेकर भी काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसमें श्रद्धा की भूमिका थोड़ी अलग और चुनौतीपूर्ण होगी।
इस फिल्म में श्रद्धा नागिन की भूमिका को पर्दे पर निभाते दिखेंगी। खबरों की मानें तो कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है।