'रैम्बो' की हिन्दी रीमेक में टाइगर श्रॉफ को रिप्लेस नहीं करेंगे प्रभास- रिपोर्ट
टाइगर श्रॉफ इस साल कई अहम फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह अपनी आगामी फिल्म 'रैम्बो' की हिन्दी रीमेक को लेकर चर्चा में बने हुए थे। हाल में खबर आई थी कि इस फिल्म में टाइगर को दिग्गज अभिनेता प्रभास रिप्लेस कर सकते हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक रोचक जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो टाइगर ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है कि फिल्म में उनकी जगह प्रभास को रिप्लेस किया जाएगा।
खुद के रिप्लेस करने की खबरों को टाइगर ने बताया बकवास
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर ने 'रैम्बो' की हिन्दी रीमेक में खुद के रिप्लेस करने की खबरों को बकवास बताया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस प्रोजेक्ट में खुद की मौजूदगी के बारे में खुलकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जब टाइगर से 'रैम्बो' की हिन्दी रीमेक में हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टेलोन की मौजदूगी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने फिल्म में सिलवेस्टर के अपीयरेंस को खारिज नहीं किया है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट में अपनी दिलचस्पी जतायी है।
प्रोजेक्ट में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात- टाइगर
अभिनेता टाइगर ने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। टाइगर ने अपने बयान में कहा, "अभी इस प्रोजेक्ट में सिलवेस्टर की भूमिका में खुद को ढालने के लिए मैं अति उत्साहित हूं। प्रोजेक्ट में शामिल होना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। हम सभी जानते हैं कि 'रैम्बो' सीरीज की पहली फिल्म का क्या मतलब है।" इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने वाले हैं।
'रैम्बो' के लिए टाइगर के पास समय नहीं होने की आई थीं खबरें
टाइगर ने फिल्म का पोस्टर शूट किया था, लेकिन इसके बाद फिल्म को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया था कि 'रैम्बो' की शूटिंग के लिए टाइगर के पास समय उपलब्ध नहीं है, इसलिए प्रभास उनको रिप्लेस कर सकते हैं। सूत्र ने बताया था कि टाइगर की अनुपलब्धता के कारण मेकर्स द्वारा फिल्म के लिए किसी दूसरे अभिनेता को अप्रोच किया गया है।
टाइगर से पहले ऋतिक रोशन को किया गया था अप्रोच
इस हॉलीवुड फिल्म की हिन्दी रीमेक के लिए टाइगर से पहले दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन को अप्रोच किया गया था, लेकिन बाद में टाइगर को कास्ट किया गया।
वियतनाम युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है ऑरिजनल फिल्म 'रैम्बो'
'रैम्बो' एक हॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी है, जिसकी पांच फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इसकी पहली फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी, जिसमें हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर अहम भूमिका में दिखे थे। इस फिल्म की कहानी वियतनाम युद्ध पर आधारित है। फिल्म में युद्ध में मुसीबत में फंसे एक दिग्गज योद्धा जॉन रैम्बो की कहानी को फिल्माया गया है। यह फिल्म डेविड मॉरेल के एक उपन्यास पर आधारित है। इसमें हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड क्रेना को भी देखा गया था।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं टाइगर
टाइगर इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उन्हें पिछले साल फिल्म 'बागी 3' में देखा गया था। वह आने वाले दिनों में 'गणपत' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। वहीं, टाइगर को अहमद खान की 'बागी 4' में देखा जा सकता है। इसके अलावा वह 'हीरोपंती 2' में भी अहम भूमिका में दिखने वाले हैं।