Page Loader
सर्वे भरने के बदले मिलेगा फ्री अमेजन गिफ्ट? व्हाट्सऐप पर इस स्कैम से बचकर रहें

सर्वे भरने के बदले मिलेगा फ्री अमेजन गिफ्ट? व्हाट्सऐप पर इस स्कैम से बचकर रहें

Mar 25, 2021
08:10 pm

क्या है खबर?

दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली चैटिंग सर्विस व्हाट्सऐप के भारत में 50 करोड़ से ज्यादा डेली ऐक्टिव यूजर्स हैं। इस बड़े यूजरबेस का फायदा स्कैमर्स और हैकर्स भी उठाना चाहते हैं और इन दिनों एक नया स्कैम मेसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है। फेक मेसेज में दावा किया गया है कि 'अपनी 30वीं वर्षगांठ' के मौके पर अमेजन सर्वे भरने के बदले 100 यूजर्स को फ्री गिफ्ट्स दे रही है।

रिपोर्ट

पूरी तरह झूठा है अमेजन फ्री गिफ्ट का दावा

फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट न्यूजमीटर की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड किया जा रहा अमेजन गिफ्ट से जुड़ा मेसेज पूरी तरह फेक है और खुद अमेजन कस्टमर सर्विस ने इसकी पुष्टि की है। मेसेज में कोई टेक्स्ट नहीं है और केवल लिंक दिया गया है। लिंक पर टैप करने के बाद यूजर्स को एक थर्ड पार्टी पेज पर पहुंचाकर उनकी जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाती है। स्कैमर्स खुद यूजर्स की मदद से फेक लिंक शेयर कर रहे हैं।

गिफ्ट

गिफ्ट के बदले लिंक फॉरवर्ड करने की शर्त

जो यूजर्स लिंक पर क्लिक करते हैं, उन्हें आधिकारिक अमेजन वेबसाइट जैसे एक पेज पर भेजा जाता है। इस पेज पर हुवाई मेट प्रो 5G की तस्वीर बनी है और कहा गया है कि अमेजन 100 रेंडम यूजर्स को यह डिवाइस गिफ्ट में देगी। हालांकि, गिफ्ट पाने के लिए यूजर्स से कुछ शर्तें बताई गई हैं, जिनमें फेक एडिडास ऑफर से जुड़े एक पेज का लिंक पांच ग्रुप्स में या 20 दोस्तों को भेजना भी शामिल है।

ऐप

ऐप डाउनलोड करने की दूसरी शर्त

गिफ्ट के लालच में फेक पेज पर जाने वाले यूजर्स को दूसरी शर्त अपना एड्रेल भरने और ऐप डाउनलोड करने से जुड़ी बताई गई है। तीसरे पॉइंट में लिखा हुआ है कि अमेजन की ओर से पांच से सात दिनों के अंदर गिफ्ट एड्रेस पर भेज दिया जाएगा। इस तरह स्कैमर्स की कोशिश ना सिर्फ कुछ यूजर्स को फंसाने और उनकी पर्सनल जानकारी चुराने की है, बल्कि उनकी मदद से दूसरों तक लिंक शेयर करवाना भी प्लान में शामिल है।

खतरा

भूल से भी ना दें अपनी पर्सनल जानकारी

ऐसी फर्जी साइट्स यूजर्स को लुभावना ऑफर देती हैं और जल्दी से जल्दी अपने बारे में जानकारी शेयर करने के लिए कहती हैं। इन फेक वेबसाइट्स पर अपने बारे में जानकारी देने का मतलब डाटा चोरी हो सकता है। इसी तरह थर्ड पार्टी ऐप्स की शक्ल में फेक पेज आपके फोन में मालवेयर पहुंचा सकते हैं, इसलिए कोई ऐप डाउनलोड ना करें। अनजान लिंक्स पर ना ही क्लिक करें और ना ही इन्हें दूसरों को फॉरवर्ड करने की गलती करें।