
अर्नब-दासगुप्ता चैट लीक: सैन्य अभियानों की सूचना लीक करना देशद्रोह, दोषी को सजा मिले- कांग्रेस
क्या है खबर?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी ने कहा है कि सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक करना राष्ट्र विरोधी कृत्य और राष्ट्रद्रोह है। इस तरह की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की जांच जरूरी है।
एंटोनी रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी और ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के पूर्व CEO पार्थो दासगुप्ता के बीच हुई कथित बातचीत को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
पृष्ठभूमि
क्या है मामला?
दरअसल, मुंबई पुलिस ने TRP में छेड़छाड़ मामले में अपनी पूरक चार्जशीट में गोस्वामी और दासगुप्ता के बीच हुई कथित व्हाट्सऐप चैट को शामिल किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चैट में पता चलता है कि गोस्वामी ने दासगुप्ता से बालाकोट में भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक से तीन दिन पहले कहा था कि 'कुछ बड़ा होने वाला है।'
इसके अलावा चैट में कई अन्य बातें भी शामिल हैं, जिन पर विवाद हो रहा है।
जानकारी
TRP मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं दासगुप्ता
दासगुप्ता 2013 से 2019 के बीच BARC के CEO थे। TRP छेड़छाड़ मामले में उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। हाल में जेल में तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रतिक्रिया
यह आपराधिक मामला- राहुल
गोस्वामी और दासगुप्ता के बीच हुई कथित बातचीत के सामने आने के बाद से कांग्रेस लगातार इसे लेकर हमलावर है।
मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह आपराधिक मामला मामला है। जिसने ये जानकारी लीक की है और जिस तक पहुंचाई है, दोनों के खिलाफ जांच होनी चाहिए।
राहुल ने कहा कि देश को पता चलना चाहिए कि अर्नब गोस्वामी को यह जानकारी किसने दी।
बयान
एंटोनी बोले- व्हाट्सऐप चैट देश के लिए चिंता का विषय
बुधवार को कांग्रेस के इस मामले में अपने वरिष्ठ नेताओं को भी मैदान में उतार दिया है।
एंटोनी ने कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री एंटनी ने कहा, ''ये व्हाट्सऐप चैट देश के लिए चिंता का विषय है। हर देशभक्त भारतीय स्तब्ध है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है। यह हमारे जवानों की सुरक्षा से जुड़ा मामला है।''
उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील जानकारी कुछ ऐसे लोगों के पास थी जिनके पास नहीं होनी चाहिए।
बयान
बजट सत्र के दौरान संसद में मामला उठाएगी कांग्रेस
एंटोनी ने कहा, ''गोपनीय जानकारी लीक करना एक आपराधिक कृत्य है। सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लीक करना राष्ट्र विरोधी कृत्य और राष्ट्रद्रोह है। इस तरह की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की जांच जरूरी है।''
वहीं पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा, ''संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे। सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत जो करना चाहिए था वो नहीं किया गया। मुझे उम्मीद है कि जांच होगी और जो गुनाह हुआ है उसकी सजा मिलेगी।''
ट्विटर पोस्ट
प्रियंका गांधी ने की निष्पक्ष जांच की मांग
देश की सुरक्षा से जुड़ी अतिगोपनीय बातें एक पत्रकार को बताई गईं। हमारे देश के वीर जवान शहीद हुए। पत्रकार कहता है ‘हमें फायदा होगा’। राष्ट्रवाद का दावा करने वाले राष्ट्रद्रोही कारनामे करते हुए पकड़े गए।यह बहुत गम्भीर मामला है। इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।... 1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 20, 2021