साइबर जालसाज आधार कार्ड से कर रहें ठगी, जानें कैसे रहें सुरक्षित
देश में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर जालसाज अब लोगों से ठगी करने के लिए आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) का भी उपयोग कर रहे हैं। कई अलग-अलग ग्राहकों के आधार कार्ड विवरण का उपयोग करके जालसाज उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा चुके हैं। हालांकि, आप कुछ विशेष बातों का ध्यान रखते हुए इस तरह की साइबर ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।
AEPS कैसे करता है काम?
AEPS एक डिजिटल भुगतान सेवा है, जिसके तहत किसी बैंक के ग्राहकों को अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने की अनुमति मिलती है। ग्राहक पहचान के रूप में आधार का उपयोग करके बैंक अकाउंट में उपलब्ध शेष राशि की जांच, नकद निकासी और बैंकिंग से जुड़ी कार्यों को पूरा कर सकते हैं। इस सुविधा के आने से बैंक ग्राहक आसानी से अपने अकाउंट से पैसा निकाल पाते हैं, लेकिन अब इससे साइबर ठगी का खतरा बढ़ गया है।
ऐसी ठगी से बचने के लिए क्या करें?
ऐसी ठगी से बचने के लिए अपने आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान पत्र और वित्तीय विवरण को किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा नहीं करें। आधार कार्ड का उपयोग करके केवल विश्वसनीय जन सेवा केंद्रों या अपने बैंक के ब्रांच से ही पैसा निकाले। फिंगरप्रिंट लगाते समय यह ध्यान रखें कि स्कैनर पर कुछ चिपकाया नहीं गया हो। आधार कार्ड से ठगी की आशंका होने पर आप अपने आधार कार्ड को लॉक भी कर सकते हैं।