सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में नहीं मिलेगा नया मुख्य कैमरा, लीक रिपोर्ट से हुआ खुलासा
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने इसी साल अपने सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारियां सामने आने लगी हैं। टिप्स्टर आइस यूनिवर्स के अनुसार, गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के मुख्य कैमरे में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी इसके लिए गैलेक्सी Z फोल्ड 5 पर मौजूद 50MP के सैमसंग GN3 सेंसर (1/1.56", 1.0μm) का दोबारा उपयोग करेगी।
पतला होगा सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के डिजाइन में कंपनी बड़ा बदलाव करने के लिए इसे अधिक पतला बना सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन को पतला बनाने के लिए सैमसंग, हुवाई के मेट X5 फोल्डेबल डिजाइन पर रिसर्च कर सकती है। इससे कंपनी यह पता करेगी कि चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने पतली प्रोफाइल और बड़ी बैटरी दोनों को कैसे बनाए रखा है। गैलेक्सी Z फोल्ड 6 कितना पतला होगा फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है।
इतना पतला है गैलेक्सी Z फोल्ड 5
गैलेक्सी Z फोल्ड 5 हैंडसेट खुले रहने पर 6.1 मिमी पतला है, जबकि फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 13.4 मिमी है। इसी महीने लॉन्च हुए वनप्लस ओपन की बात करें तो यह हैंडसेट खुले रहने पर और फोल्ड रहने पर क्रमशः 5.8 मिमी और 11.7 मिमी मोटा है। बता दें, गैलेक्सी Z फोल्ड 5 के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।