ऑटोनोमस कारों के लिए इस चीनी कंपनी ने लॉन्च किए सैटेलाइट, करेंगे ये काम
क्या है खबर?
चीन की कार निर्माता कंपनी गिली ने शनिवार को 11 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं।
लॉ-अर्थ ऑर्बिट में भेजे गए इन सैटेलाइट का मकसद कंपनी की ऑटोनॉमस कारों के लिए सटीक नेविगेशन उपलब्ध कराना है।
इन सैटेलाइट्स को सिचुआन प्रांत स्थित शीचेंग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया। कंपनी की योजना अगले साल तक 72 और कुल मिलाकर 240 सैटेलाइट लॉन्च करने की है।
बता दें, कंपनी अपनी कारों की क्षमता बढ़ाने की योजना पर भी काम कर रही है।
लॉन्चिंग
2022 में पहली बार लॉन्च किए थे सैटेलाइट
गिली ने जून, 2022 में पहली बार सैटेलाइट लॉन्च किए थे।
कंपनी की सेल्फ-ड्राइविंग कारों को सटीक नेविगेशन प्रदान करने के साथ-साथ ये सैटेलाइट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को कनेक्टिविटी प्रदान करने जैसे काम भी करते हैं।
कंपनी ने बताया कि इन सैटेलाइट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रिमोट सेंसिंग फंक्शन है, जो हाई-रिजॉल्यूशन वाली रिमोट सेंसिंग तस्वीरें प्रदान करता है। बता दें कि चीन में 2014 के बाद से अंतरिक्ष के क्षेत्र में निजी निवेश को अनुमति दी गई थी।
चीन
चीन में सैटेलाइट पर सेना का नियंत्रण
चीन में सैटेलाइट नेटवर्क पर पर मुख्य तौर पर सेना का ही नियंत्रण है। हालांकि, 2014 के बाद से सरकार समर्थित कुछ कंपनियों ने सैटेलाइट लॉन्च किए हैं।
चीन 2021 से 2025 तक के अपने 5 वर्षीय कार्यक्रम में संचार, नेविगेशन और रिमोट सेंसिंग के लिए सैटेलाइट का एकीकृत नेटवर्क बनाने पर काम कर रहा है और अभी तक वह 400 से अधिक सैटेलाइट लॉन्च कर चुका है। इनमें सरकारी और निजी सैटेलाइट शामिल है।