चीन ने 6 महीनों में 40 AI मॉडल्स को दी मंजूरी, अमेरिका को पछाड़ने की कोशिश
चीन ने पिछले 6 महीनों में सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए 40 से अधिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल्स को मंजूरी दी है। पिछले हफ्ते ही इनमें से 14 को मंजूरी दी गई है। मंजूरी पाने वालों में शाओमी का मॉडल भी शामिल है। चीनी मीडिया के अनुसार, अब तक 4 बैचों में 40 से अधिक AI मॉडल को मंजूरी मिली है। बता दें कि AI के विकास के मामले में चीन अमेरिका को पछाड़ने की योजना में लगा हुआ है।
चीन में AI मॉडल के लिए सरकार से मंजूरी जरूरी
चीन में लोगों के इस्तेमाल के लिए अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) जारी करने से पहले कंपनियों को सरकार से मंजूरी लेने पड़ती है। पिछले साल अगस्त में इस नियम को लागू किया गया था। दरअसल, चीन लगातार बढ़ रही AI टेक्नोलॉजी पर अपनी निगरानी और नियंत्रण रखना चाहता है। पिछले साल अगस्त में ही LLMs के पहले बैच को मंजूरी दी गई थी। बायडू, अलीबाबा और बाइटडांस आदि कंपनियों के AI मॉडल को पहले बैच में मंजूरी मिली थी।
चीन के पास हैं 130 LLMs
इस समय चीन के पास 130 LLMs हैं, जो दुनियाभर में मौजूद कुल AI मॉडल का 40 प्रतिशत है, जबकि अमेरिका करीब 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इस रेस में सबसे आगे है। बता दें, LLM न्यूरल नेटवर्क समेत अन्य तकनीकों का इस्तेमाल कर बनाए जाते हैं और टेक्स्ट या ऑडियो प्रॉम्प्ट देने ने पर उससे जुड़ा जवाब देते हैं। इन्हें इंसानों की तरह टेक्स्ट को समझने और उसे किएट करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।