सरकार ने हेल्थ से जुड़ी जानकारी देने वाले सेलिब्रिटी और इंफ्लूएंसर के लिए जारी किए दिशानिर्देश
क्या है खबर?
उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने आज (10 अगस्त) को हेल्थ और वेलनेस के क्षेत्र में काम करने वाली मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली (इंफ्लूएंशर) के लिए नया दिशानिर्देश जारी किए हैं।
इन दिशानिर्देशों का उद्देश्य भ्रामक विज्ञापनों, निराधार दावों से निपटना और स्वास्थ्य के मामलों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
निर्देशों के तहत सेलिब्रिटिज़, इनफ्लूएंसर और वर्चुअल इनफ्लूएंसर के साथ ही प्रमाणित चिकित्सकों और स्वास्थ्य और फिटनेस विशेषज्ञों को कोई भी दावा करते समय स्पष्ट डिस्क्लेमर देना होगा।
दिशानिर्देश
इन स्थितियों में इंफ्लूएंसर को देना होगा डिस्क्लेमर
निर्देशों के मुताबिक, खुद को स्वास्थ्य विशेषज्ञ/फिटनेस एक्सपर्ट के रूप में प्रस्तुत करने वाले सेलिब्रिटिज, इनफ्लूएंसर या वर्चुअल इनफ्लूएंसर को स्वास्थ्य से जुड़ा कोई दावा या जानकारी शेयर करते समय स्पष्ट डिस्क्लेमर देना होगा।
किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बताने या बढ़ावा देने पर भी डिस्क्लेमर देना होगा। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि देखने वाले यह समझें कि उनकी पुष्टि को पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार के विकल्प के रूप में नहीं माना जाना चाहिए।
प्रमाणित
प्रमाणित चिकित्सकों पर भी लागू होता है दिशानिर्देश
दिशानिर्देशों के तहत, मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्रमाणित चिकित्सकों और स्वास्थ्य और फिटनेस विशेषज्ञों को जानकारी शेयर करते समय यह बताना होगा कि वे प्रमाणित स्वास्थ्य/फिटनेस विशेषज्ञ और चिकित्सा व्यवसायी हैं।
प्रमाणित चिकित्सकों और स्वास्थ्य और फिटनेस विशेषज्ञों को भी किसी भी तरह के प्रोडक्ट या सर्विस को बढ़ावा देने या उनके इंडोर्समेंट (विज्ञापन) करने पर डिस्क्लेमर देना होगा। स्वास्थ्य संबंधी कोई भी दावा करते समय भी अपनी पहचान जाहिर करनी होगी।
डिस्क्लेमर
इन स्थितियों में जाहिर करनी होगी पहचान
यह डिस्क्लोजर या डिस्क्लेमर तब देना आवश्यक है जब खाद्य पदार्थों और न्यूट्रास्यूटिकल्स से होने वाले स्वास्थ्य लाभ, बीमारी की रोकथाम, उपचार या इलाज की जानकारी दी जा रही हो।
इसके अलावा स्वास्थ्य लाभ के तरीकों या इन्यूनिटी को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर ऑनलाइन जानकारी शेयर करते समय भी अपनी पहचान का खुलासा करना आवश्यक है।
किसी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने या उसका प्रचार करते समय भी अपनी पहचान का उजागर करना अनिवार्य होगा।
छूट
इस तरह की स्वास्थ्य सलाहों में है डिस्क्लेमर से छूट
कुछ मामलों में डिस्क्लेमर देने से छूट दी गई है।
उदाहरण के लिए सामान्य स्वास्थ्य सलाह जैसे 'पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें', 'नियमित व्यायाम करें,' 'शारीरिक रूप से सक्रिय रहें', 'स्क्रीन समय कम करें', 'पर्याप्त नींद लें', 'हल्दी वाला दूध पिएं', 'यूवी किरणों से बचाव के लिए सनस्क्रीन का उपयोग' करने जैसी सलाह देने के मामलों में छूट है।
दरअसल, ये सलाह किसी खास प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी नहीं हैं और इनसे स्वास्थ्य नुकसान की आशंका भी कम है।