
ओप्पो फाइंड X3 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स 11 मार्च को हों सकते हैं लॉन्च
क्या है खबर?
ऑप्पो अपनी नई सीरीज फाइंड X3 को लॉन्च करने के लिए तैयार है।
एक ट्वीट के अनुसार इस सारीज के तीनों स्मार्टफोन्स X3 प्रो, X3 नियो और X3 लाइट को 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
इसके साथ ही ट्वीट में यह भी बताया गया कि इनकी प्री बुकिंग 31 मार्च से शुरू हो जाएगी और 14 अप्रैल से यह बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
जानकारी
तीनों स्मार्टफोन्स में दी जाएगी बड़ी डिस्प्ले
लॉन्चिंग से पहले सामने आई जानकारी के अनुसार ओप्पो की फाइंड X3 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में पंच होल कट आउट, स्लिम बेजल और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
बता दें कि X3 प्रो में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 1440x3216 पिक्सल वाली 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।
नियो में भी 6.7 इंच की डिस्प्ले होगी। हालांकि, X3 लाइट में भी 1080x2400 पिक्सल वाली 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।
कैमरा
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
कैमरा सेटअप की बात करें तो X3 प्रो में 50MP का प्राइमरी, 13MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 3MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा।
वहीं, X3 नियो में 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर के अलावा बाकी सेंसर्स X3 प्रो वाले होंगे।
इसके अलावा X3 लाइट में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और दो 2MP-2MP के अन्य सेंसर्स दिए जाएंगे।
तीनों स्मार्टफोन्स के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा।
फीचर्स
स्मार्टफोन्स में मिलेंगे दमदार प्रोसेसर
ओप्पो फाइंड X3 प्रो में स्नैपड्रैगन 888, X3 नियो में स्नैपड्रैगन 870 और X3 लाइट में स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट मिलेगी।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन्स में 12GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा।
ये तीनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड 11 पर आधारित कलर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) 11.2 पर चलेंगे।
X3 प्रो और X3 नियो में 4,500mAh की बैटरी और X3 लाइट में 4,300mAh की बैटरी दी जाएगी।
सेंसर्स
कई सेंसर्स होंगे उपलब्ध
ओप्पो फाइंड X3 सीरीज के इन स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर लगे हुए मिलेंगे।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इनमें डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 दिया जा सकता है।
इसके साथ ही इन स्मार्टफोन्स में USB टाइप C 3.1 और GPS के साथ GLONASS, BDS और GALILEO जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
ओप्पो फाइंड X3 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स की सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके शुरुआती वेरिएंट को 35,000 रुपये से आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।