Page Loader
एयरटेल ने अपने AI टूल से की 8 अरब स्पैम कॉल की पहचान
भारती एयरटेल ने अपने AI टूल से की 8 अरब स्पैम कॉल की पहचान (तस्वीर: एयरटेल)

एयरटेल ने अपने AI टूल से की 8 अरब स्पैम कॉल की पहचान

Dec 09, 2024
04:10 pm

क्या है खबर?

भारती एयरटेल ने करीब ढाई महीने पहले स्पैम कॉल का पता लगाने के लिए अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम को लॉन्च किया था। एयरटेल ने बताया है कि उसने ढाई महीने में 8 अरब स्पैम कॉल और 0.8 अरब SMS का पता लगाया। इस तकनीक ने रोजाना करीब 10 लाख स्पैम कॉल करने वालों की पहचान की। कंपनी ने इन संदिग्ध कॉल्स के बारे में 25 करोड़ ग्राहकों को सचेत किया, जिससे प्रतिक्रिया दर में 12 प्रतिशत की गिरावट आई।

जगह

यहां से आएं सबसे अधिक स्पैम कॉल

एयरटेल ने बताया है कि 35 प्रतिशत स्पैमर लैंडलाइन फोन का उपयोग कर रहे हैं। दिल्ली में ग्राहकों को सबसे अधिक स्पैम कॉल मिलीं, इसके बाद आंध्र प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का स्थान है। दिल्ली से सबसे अधिक स्पैम कॉल्स आईं, उसके बाद मुंबई और कर्नाटका का स्थान है। SMS में सबसे अधिक स्पैम गुजरात से आए, उसके बाद कोलकाता और उत्तर प्रदेश का स्थान है, और अधिकतर लक्षित ग्राहक मुंबई, चेन्नई और गुजरात से हैं।

और जानकारियां

और क्या जानकारियां आईं सामने 

एयरटेल के डाटा अनुसार, 76 प्रतिशत स्पैम कॉल पुरुष ग्राहकों को मिलती हैं, जबकि 36-60 वर्ष आयु वर्ग के 48 प्रतिशत ग्राहकों को स्पैम कॉल आती हैं। 26-35 आयु वर्ग के 26 प्रतिशत लोग भी लक्ष्य बनते हैं। ये कॉल सुबह 09:00 बजे से शुरू होती हैं और दोपहर 12:00-03:00 बजे के बीच सबसे ज्यादा आती हैं। रविवार को कॉल्स 40 प्रतिशत कम हो जाती हैं और 15,000-20,000 रुपये कीमत वाले डिवाइस पर 22 प्रतिशत कॉल्स आती हैं।