Page Loader
पेटीएम के जरिए बुक करना चाहते हैं लोकल बस टिकट? जानिए क्या है प्रक्रिया
पेटीएम के जरिए लोकल बस टिकट बुक कर सकते हैं (तस्वीर: पेटीएम)

पेटीएम के जरिए बुक करना चाहते हैं लोकल बस टिकट? जानिए क्या है प्रक्रिया

Dec 09, 2024
02:40 pm

क्या है खबर?

पेटीएम में एक सुविधा है, जिसके जरिए आप लोकल सिटी बस का टिकट बुक कर सकते हैं। इससे आपको टिकट लेने के लिए बस स्टेशनों पर लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती। यह सेवा वर्तमान में भारत के चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है और यात्रियों को एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करती है। पेटीएम के माध्यम से टिकट बुकिंग करने से यात्रा में आसानी होती है और समय की बचत होती है।

तरीका

बस टिकट कैसे बुक करें?

लोकल सिटी बस टिकट बुक करने के लिए पेटीएम ऐप में 'टिकट बुकिंग' सेक्शन में जाएं और 'स्थानीय बस टिकट' पर क्लिक करें। आप 'सिटीबस' को सर्च भी कर सकते हैं और फिर अपना शहर और बस ऑपरेटर चुनें (अगर विकल्प हों) और 'कहा से' और 'कहां तक' के बीच गंतव्य डालें। इसके बाद, अपने मार्ग को चुनें और 'प्रोक्सीड टू पेमेंट' पर क्लिक करें। इस तरह आप आसानी से बस टिकट बुक कर सकते हैं।

 प्रक्रिया 

आगे की प्रक्रिया क्या है?

पेटीएम सिटी बस टिकट बुकिंग के लिए कई भुगतान विकल्प प्रदान करता है जैसे पेटीएम वॉलेट, UPI, और नेट बैंकिंग। भुगतान के बाद, एक QR कोड जेनरेट होता है जिसे बस स्टॉप या कंडक्टर को दिखाया जा सकता है। इन डिजिटल टिकटों की वैधता अलग-अलग शहरों में होती है। पेटीएम QR कोड स्कैन करके भी टिकट बुक किया जा सकता है। इस विकल्प में बस स्टॉप पर दिखाए गए QR कोड को स्कैन करके डिजिटल टिकट प्राप्त किया जाता है।