LOADING...
एयरटेल पोस्टपेड प्लांस: पाएं डाटा, अनलिमिटेड कॉल के साथ OTT सब्सक्रिप्शन का लाभ 
एयरटेल ऐप से रिचार्ज करने पर यूजर्स रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी पा सकते हैं (तस्वीर: एयरटेल)

एयरटेल पोस्टपेड प्लांस: पाएं डाटा, अनलिमिटेड कॉल के साथ OTT सब्सक्रिप्शन का लाभ 

Sep 10, 2023
06:00 pm

क्या है खबर?

भारती एयरटेल अपने यूजर्स के लिए डाटा, कॉल और OTT लाभ वाले कई किफायती पोस्टपेड रिचार्ज प्लांस पेश करती है। एयरटेल के 499 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1 महीने के लिए 75GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 दैनिक SMS का लाभ मिलता है। इसके साथ ही इस पोस्टपेड प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी 1 महीने के लिए मिलता है। एयरटेल ऐप से रिचार्ज करने पर यूजर्स रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी पा सकते हैं।

प्लांस

OTP सब्सक्रिप्शन वाले अन्य प्लांस 

599 रुपये वाले प्लान में 75GB डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ महीने भर के लिए मिलता है। इस प्लान में कंपनी अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर के किसी अन्य एयरटेल नंबर पर भी कॉल की सुविधा देती है। 999 रुपये के प्लान में 100GB डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ 1 महीने के लिए मिलता है। इसमें 3 अतिरिक्त नंबर पर कॉल का लाभ और OTT सब्सक्रिप्शन मिलता है।

प्लांस

अन्य प्लांस 

एयरटेल 1,199 रुपये का भी एक पोस्टपेड प्लान पेश करती है। इस प्लान में अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ 100 दैनिक SMS, अनलिमिटेड कॉल, 150GB डाटा और यूजर के 3 अन्य एयरटेल नबंर पर कॉल का लाभ 1 महीने के लिए मिलता है। बता दें, अगर आप एयरटेल 5G कवरेज वाले क्षेत्र में हैं और आपके पास 5G डिवाइस है तो आप इन रिचार्ज प्लांस के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ उठा सकते हैं।