विंडोज यूजर्स को मिला ChatGPT ऐप, OpenAI ने की घोषणा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने विंडोज यूजर्स के लिए ChatGPT ऐप का आधिकारिक रूप से अनावरण किया है। इससे पहले, ChatGPT केवल एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध था। विंडोज यूजर्स को इसे वेब ब्राउजर के माध्यम से उपयोग करना पड़ता था। नया ChatGPT ऐप विंडोज 10 और उसके बाद के वर्जन में उपलब्ध होगा, जिससे यूजर्स को अधिक सुविधाजनक और प्रभावी तरीके से AI टूल का उपयोग करने का मौका मिलेगा।
साल के अंत में उपलब्ध होगा ऐप का फुल वर्जन
OpenAI का कहना है कि ChatGPT ऐप का यह शुरुआती वर्जन है और साल के अंत में इसका फुल वर्जन उपलब्ध होगा। इस ऐप की एक खास विशेषता इसकी तेज प्रतिक्रिया है, जिससे यूजर्स कम लोड समय और आसान बातचीत की उम्मीद कर सकते हैं। ऐप सामान्य इंस्टेंट चैट से लेकर कठिन सवालों के जवाब देने तक सब सपोर्ट करता है। यह ऐप पेशेवरों, छात्रों और सामान्य सभी तरह के यूजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी होगा।
इसमें नहीं है वॉयस फीचर का सपोर्ट
OpenAI ने कहा कि ChatGPT डेस्कटॉप ऐप के साथ यूजर्स फाइल्स और तस्वीरों के बारे में बात कर सकते हैं। विंडोज के लिए ऐप अधिकांश विंडोज 10 डिवाइसों के साथ काम करता है, लेकिन इसमें वॉयस फीचर का सपोर्ट नहीं है। यह छोटे विंडो में खुलता है, जिससे यूजर्स अन्य ऐप्स के साथ काम कर सकते हैं। यह ऐप वर्तमान में ChatGPT प्लस, टीम, एंटरप्राइज और एजुकेशन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।