
फ्री फायर मैक्स: 2 अक्टूबर के लिए कोड जारी, रिडीम कर पाएं रिवॉर्ड पॉइंट्स
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 2 अक्टूबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। यूजर्स जारी किए गए इन सभी कोड्स को सीमित समय के भीतर भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम कर सकते हैं।
इन कोड्स का इस्तेमाल VPN के जरिये नहीं किया जा सकता और प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है।
बता दें, गेम निर्माता कंपनी यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है।
कोड्स
ये हैं आज के लिए रिडीम कोड्स
FF11HHGCGK3B, W0JJAFV3TU5E, FF10617KGUF9, 6KWMFJVMQQYG
FFCMCPSUYUY7, MCPW3D28VZD6, EYH2W3XK8UPG, FJBHVFS4TY23
F87GYF3DGE6B, F5J6YUH76GVT
कंपनी की ओर से जरी किए गए ये कोड्स आज (2 अक्टूबर) के लिए फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, इन-गेम हथियार और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
इस बैटल रॉयल गेम में पैसे देकर भी इन आइटम्स को खरीदने की सुविधा है, लेकिन आप रिडीम कोड्स का उपयोग कर इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
प्रक्रिया
कैसे रिडीम करें कोड्स?
फ्री फायर में कोड्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं।
अब अपने फेसबुक, एक्स (ट्विटर), गूगल, हुवाई, ऐपल ID, या VK क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट साइन इन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'कंफर्म' पर क्लिक करें और 'ओके' पर टैप करें। सफलता से कोड रिडीम होने के बाद आप गेम के मेलबॉक्स में जाकर अपना गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं।