डिलीट होने के बाद भी पढ़ सकते हैं व्हाट्सऐप मैसेज, जानिए तरीके
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को मैसेज भेजने ही नहीं, बल्कि उन्हें रिसीवर के फोन से डिलीट करने की सुविधा भी देता है। ये सुविधा मैसेज भेजने वाले के लिए सही है, लेकिन मैसेज प्राप्त करने वाला नाराज हो सकता है। ऐसे में रिसीवर थर्ड पार्टी ऐप के जरिए डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकता है। यहां पर हम आपको व्हाट्सऐप पर डिलीट किए जाने के बाद भी मैसेज को पढ़ने के तरीके बताने जा रहे हैं।
थर्ड-पार्टी ऐप से पढ़ सकेंगे व्हाट्सऐप के डिलीट मैसेज
डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में 'गेट डिलीट मैसेज' या 'नोटिसेव' जैसी थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा। यह ऐप आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन को सेव करता है, ताकि व्हाट्सऐप पर भेजे हुए मैसेज को आसानी से पढ़ा जा सके। बता दें, इन दोनों ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें 'गेट डिलीट मैसेज' ऐप
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और वहां से 'गेट डिलीट मैसेज' एप्लिकेशन डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद ऐप आपको फोन में इंस्टॉल हो जाएगी। इसके बाद आपको ऐप को कुछ जरूरी परमिशन प्रदान करनी होंगी, ताकि ऐप आसानी से आपके स्मार्टफोन पर काम कर सके। एक बार ऐप सेट हो जाने के बाद यह आपके नोटिफिकेशन के मैसेज को पढ़ेगा, जिसके बाद आप डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ पाएंगे।।
'नोटिसेव' ऐप के जरिए पढ़ें डिलीट हो चुके व्हाट्सएप मैसेज
गूगल प्ले स्टोर से 'नोटिसेव' ऐप को डाउनलोड करें। ऐप इंस्टॉल होने के बाद सभी जरूरी परमिशन दें। ऐप को नोटिफिकेशन, फोटो, मीडिया और फाइलों को पढ़ने और ऑटो स्टार्ट ऑप्शन को चालू करने की आवश्यकता होगी। एक बार सेटिंग हो जाने के बाद यह ऐप व्हाट्सएप मैसेज समेत आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन लॉग रखना शुरू कर देगा। यहां पर आप स्वाइप किए हुए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं।
व्हाट्सऐप मैसेज को डिलीट करने की बढ़ेगी समय सीमा
व्हाट्सऐप पर मेसेज डिलीट करने का फीचर पहले से मौजूद है, जो भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए एक घंटा, आठ मिनट और 16 सेकंड प्रदान करता है। वहीं, अब व्हाट्सऐप अब मैसेज डिलीट करने की समयसीमा को बढ़ाने वाला है, जिसे दो दिन और 12 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। व्हाट्सऐप ने बीटा टेस्टर के लिए इस फीचर को रोल करना शुरू कर दिया है, जिसे जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के मंथली ऐक्टिव यूजर्स में से करीब 55 प्रतिशत रोजाना इस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें, मेटा ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करीब 78 प्रतिशत है, और 22 प्रतिशत यूजर्स अन्य ऐप्स इस्तेमाल करते हैं।