व्हाट्सऐप के iOS यूजर्स जल्द शेड्यूल कर सकेंगे ग्रुप कॉल्स, मिलेगा नया फीचर
व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स ग्रुप कॉल को शेड्यूल कर सकेंगे। WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए 'शेड्यूल ग्रुप कॉल्स' फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने किसी भी ग्रुप पर महत्वपूर्ण कॉल को शेड्यूल कर सकेंगे। व्हाट्सऐप भविष्य के अपडेट में शेड्यूल ग्रुप कॉल्स फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
कैसे कर सकेंगे फीचर का उपयोग?
व्हाट्सऐप के आगामी शेड्यूल ग्रुप कॉल्स फीचर का उपयोग यूजर्स किसी भी ग्रुप को ओपन करके आसानी से कर सकेंगे। कॉल शेड्यूल करने के लिए उस ग्रुप का चैट ओपन करें, जिसमें आप कॉल शेड्यूल करना चाहते हैं। इसके बाद वीडियो कॉल या कॉल आइकन पर क्लिक करें और जहां आपको शेड्यूल कॉल का विकल्प दिखेगा। अब अपनी सुविधानुसार उस तिथि और समय का चयन करें जब आप ग्रुप के सदस्यों के साथ कॉल करना चाहते हैं।