ऐपल ने विंडोज यूजर्स को दिया i-क्लाउड अपडेट, मिला पासवर्ड मैनेजर फीचर
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल प्रीमियम हार्डवेयर के अलावा कई सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस भी ऑफर करती है।
अब ऐपल ने i-क्लाउड फॉर विंडोज वर्जन 12.5 रोलआउट कर दिया है, जिसमें एक डेडिकेटेड पासवर्ड मैनेजर यूजर्स को दिया गया है।
नए अपडेट के साथ विंडोज यूजर्स के कंप्यूटर में i-क्लाउड पासवर्ड ऐप के साथ ऐपल क्लाउड पर स्टोर पासवर्ड्स भी मैनेज कर पाएंगे।
i-क्लाउड अपडेट ने विंडोज यूजर्स के लिए ऐपल अकाउंट में स्टोर पासवर्ड्स ऑटोफिल करने का विकल्प दे दिया है।
अपडेट
ऐपल अकाउंट में सेव पासवर्ड्स दिखेंगे
अपने विंडोज कंप्यूटर में नया i-क्लाउड फॉर विंडोज वर्जन 12.5 इंस्टॉल करने के साथ ही यूजर्स को i-क्लाउड पासवर्ड्स ऐप का ऐक्सेस भी मिल जाएगा।
यूजर्स ने जो भी पासवर्ड्स अपने ऐपल डिवाइसेज पर सेव किए हैं, उन्हें कॉपी, एडिट या मैनेज करने का विकल्प अब विंडोज PC में भी मिलेगा।
यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से नए पासवर्ड्स तो ऐड कर ही सकंगे, पहले से सेव लॉगिन इन्फॉर्मेशन डिलीट भी कर पाएंगे।
एक्सटेंशन
ब्राउजर में ऐड कर पाएंगे पासवर्ड एक्सटेंशन
डेडिकेटेड पासवर्ड मैनेजर ऐप के अलावा लेटेस्ट i-क्लाउड फॉर विंडोज अपडेट के साथ यूजर्स को ब्राउजर एक्सटेंशंस का सपोर्ट भी मिल गया है।
इस तरह यूजर्स गूगल क्रोम या फिर माइक्रोसॉफ्ट एज जैसे ब्राउजर्स में एक्सटेंशंस इंस्टॉल कर पाएंगे।
ये एक्सटेंशंस इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स i-क्लाउड अकाउंट में सेव पासवर्ड्स ऑटो-फिल करने का विकल्प देगा।
इन एक्सटेंशंस की मदद से ही पासवर्ड्स और यूजरनेम्स i-क्लाउड में सेव किए जा सकेंगे।
फायदा
सभी डिवाइसेज में सिंक होंगे पासवर्ड्स
विंडोज कंप्यूटर की मदद से सेव किए गए यूजरनेम्स और पासवर्ड्स ऐपल की अलग-अलग डिवाइसेज पर सिंक किए जा सकेंगे।
यानी कि जो पासवर्ड्स आपने विंडोज कंप्यूटर में सेव किए हैं, उन्हें आईफोन या मैक पर भी ऐक्सेस किया जा सकेगा।
ऐपल ने बताया है कि यूजर्स नई i-क्लाउड पासवर्ड्स ऐप का इस्तेमाल विंडोज सिस्टम पर कैसे कर सकते हैं।
ऐसा करना बेहद आसान होगा और यूजर्स को बस ऐपल ID के साथ लॉगिन करना होगा।
तरीका
विंडोज सिस्टम में ऐसे इस्तेमाल करें पासवर्ड मैनेजर
सबसे पहले आपको पासवर्ड्स मैनेजर ऐप विंडोज PC में इंस्टॉल करनी होगी।
इसके बाद आप स्टार्ट मेन्यू से ऐप ऐक्सेस कर पाएंगे और बाईं ओर दिख रहे ऑल पासवर्ड्स सेक्शन से पासवर्ड्स ऐक्सेस कर पाएंगे।
नया पासवर्ड ऐड करने के लिए यूजर्स को सर्च बार में दिख रहे प्लस (+) आइकन पर टैप करना होगा।
सभी पासवर्ड्स की लिस्ट में जाकर किसी पासवर्ड को डिलीट या फिर एडिट किया जा सकेगा।
लॉगिन
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की मदद से लॉगिन
i-क्लाउड पासवर्ड्स ऐप का इस्तेमाल यूजर्स अपने i-क्लाउड अकाउंट में लॉगिन करने के बाद कर पाएंगे।
ऐसा करने के लिए उन्हें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से गुजरना होगा और ऐसा वे ऐपल डिवाइस की मदद से कर पाएंगे।
विंडोज कंप्यूटर में ऐप ऑथेंटिकेशन के लिए यूजर्स iOS 14, आईपैडOS और मैकOS बिग सर वाला डिवाइस होना चाहिए।
अगर ऐपल डिवाइस में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का विकल्प नहीं मिलता तो पिन एंटर किया जा सकेगा।