ऐपल वॉच पर ऑफलाइन म्यूजिक डाउनलोड कर पाएंगे स्पॉटिफाइ यूजर्स, नया फीचर
स्पॉटिफाइ ने बताया है कि जल्द यूजर्स ऑफलाइन सुनने के लिए प्लेलिस्ट्स, एलबम्स और पॉडकास्ट्स ऐपल वॉच पर डाउनलोड कर पाएंगे। नया डाउनलोड ऑप्शन उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जिनके पास स्पॉटिफाइ प्रीमियम अकाउंट और ऐपल वॉच 3 या इसके बाद लॉन्च ऐपल वॉच मॉडल है। स्पॉटिफाइ को टक्कर देने वाली ऐपल म्यूजिक सेवा पर लंबे वक्त से ऐपल वॉच के साथ ऑफलाइन प्लेबैक विकल्प मिल रहा है। लंबे वक्त से स्पॉटिफाइ सब्सक्राइबर्स भी इस फीचर की मांग कर रहे थे।
स्पॉटिफाइ प्रीमियम यूजर्स के लिए नया फीचर
स्पॉटिफाइ ने आधिकारिक बयान में कहा, "आज से हम प्रीमियम यूजर्स के लिए प्लेलिस्ट्स और पॉडकास्ट्स ऐपल वॉच में ऑफलाइन यूज के लिए डाउनलोड करने का विकल्प दे रहे हैं।" ऐपल वॉच सीरीज 3 और इसके बाद के मॉडल्स, जो वॉचOS 6.0 या इसके बाद वाले वर्जन पर काम करते हैं, अब स्पॉटिफाइ प्रीमियम अकाउंट से ऑफलाइन म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आईफोन में स्पॉटिफाइ ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना भी जरूरी है।
ऐपल वॉच में ऐसे डाउनलोड होगा म्यूजिक
आईफोन यूजर्स को ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने और कंपैटिबल ऐपल वॉच इससे पेयर करने के बाद तीन डॉट्स पर टैप करना होगा। यहां दिखने वाले मेन्यू में से वे 'डाउनलोड टू ऐपल वॉच' विकल्प चुन पाएंगे और अपना पसंदीदा एलबम या पॉडकास्ट ऑफलाइन सुनने के लिए ऐपल वॉच में डाउनलोड कर सकेंगे। एक बार डाउनलोड पूरा होने के बाद वॉच के डाउनलोड्स सेक्शन में उन्हें कंटेंट दिखने लगेगा।
नहीं होगी आईफोन की जरूरत
नया फीचर मिलने के बाद ऐपल वॉच में डाउनलोड किए गए गानों, प्लेलिस्ट्स, एलबम्स और पॉडकास्ट्स के सामने एक ग्रीन कलर का ऐरो दिखेगा। इसके बाद यूजर्स को अपने हेडफोन्स ऐपल वॉच से कनेक्ट करने होंगे और वे सीधे वियरेबल से अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन पाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया में में यूजर्स को अपना आईफोन साथ रखने की जरूरत नहीं होगी और वे केवल ऐपल वॉच की मदद से म्यूजिक सुन पाएंगे।
वॉइस कमांड्स देकर सुन पाएंगे म्यूजिक
ऐपल वॉच पर डाउनलोड किए गए गाने सुनने के लिए यूजर्स सीरी वॉइस असिस्टेंट की मदद भी ले सकते हैं। यूजर्स चाहें तो सीरी असिस्टेंट को कमांड देकर किसी ट्रैक को 'फेवरेट' सेक्शन में ऐड कर सकते हैं। ऐपल सीरी की मदद से वॉल्यूम कंट्रोल करने, कोई ट्रैक स्किप करने और प्ले-पॉज करने जैसे काम कर सकते हैं। स्पॉटिफाइ ने कहा है कि यूजर्स को ऐपल वॉच पर नया एक्सपीरियंस अगले कुछ सप्ताह में मिल जाएगा।