आसुस ने भारत में लॉन्च किया अपना ऑनलाइन स्टोर, मिलेंगे खास डिस्काउंट्स
टेक कंपनी आसुस ने भारत में अपना आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर लॉन्च कर दिया है। अब ग्राहक सीधे कंपनी के ई-स्टोर से आसुस प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। कंपनी गेमिंग स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स की बड़ी रेंज ऑफर करती है। कंपनी का कहना है कि इस तरह भारत में ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा और ब्रैंड से जुड़ी जानकारी एकसाथ मिल जाएगी। कंपनी के ई-स्टोर पर आसुस प्रोडक्ट्स पर खास डिस्काउंट्स भी मिलेंगे।
एकसाथ मिलेंगे सभी आसुस प्रोडक्ट्स
भारत में आसुस का ऑनलाइन स्टोर सबसे बड़े ऑनलाइन सेलर्स में से एक AYR टेक्नोलॉजीस के साथ काम करेगा। ऑनलाइन स्टोर में यूजर्स को आसुस की सभी कैटेगरीज से जुड़े प्रोडक्ट्स मिलेंगे। वेबसाइट से यूजर्स आसुस ROG (रिपब्लिक ऑफ गेमर्स) और कंज्यूमर PC भी खरीद पाएंगे। यहीं से आसुस के गेमिंग और कंज्यूमर लैपटॉप्स और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भी मिल जाएंगे, जिनमें ROG फोन 5 और ROG फोन 3 शामिल हैं।
खास ऑफर्स भी देगी आसुस
आसुस के नए ऑनलाइन स्टोर में यूजर्स को डेबिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड्स, डिजिटल वॉलेट्स और दूसरे विकल्पों के साथ भुगतान करने का विकल्प मिलेगा। कंपनी ने बताया है कि ऑनलाइन स्टोर पर बिजनेस कस्टमर्स GST इनपुट टैक्स क्रेडिट की जानकारी देकर 18 प्रतिशत तक की बचत कर पाएंगे। इसके अलावा केवल 99 रुपये की शुरुआती कीमत से वारंटी पैक्स भी यूजर्स को मिलेंगे, जिनके साथ प्रोडक्ट्स पर एक्सट्रा वारंटी मिलेगी।
देशभर में मिलेगा डिलिवरी का विकल्प
कंपनी ने कहा है कि इस ई-स्टोर के साथ आसुस भारत भर में प्रोडक्ट्स की डिलिवरी करेगी और 30,000 पिन कोड्स में सेवाएं देगी। आसुस की प्रीमियम ब्रैंडेड एक्सेसरीज भी 499 रुपये की शुरुआती कीमत भी खरीदी जा सकेंगी। आसुस की मानें तो इस प्लेटफॉर्म पर कैशिफाइ के साथ आसान एक्सचेंज ऑफर्स भी मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि ये ऑफर्स भारत के सभी शहरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।
फ्री डिलिवरी और प्रोमो ऑफर्स भी
आसुस ने कहा है, "नए ऑनलाइन स्टोर के साथ कंपनी बेहतर कस्टमर सर्विस तो देगी ही। फ्री डिलिवरी, अलग-अलग वक्त पर आने वाले प्रोमो ऑफर्स का फायदा भी दिया जाएगा।" कंपनी 220 से ज्यादा सर्विस लोकेशंस पर कॉल सेंटर सपोर्ट देने और और रियल-टाइम स्टेटस स्कैनिंग का विकल्प भी देगी। आसुस इंडिया के रीजनल डायरेक्टर ऑफ सिस्टम बिजनेस ग्रुप लिऑन यू ने इसे भारत में ग्राहकों के लिए उठाया गया बड़ा कदम बताया है।
18GB रैम वाला फोन लाई आसुस
गेमिंग स्मार्टफोन्स को दमदार परफॉर्मेंस के लिए अच्छे प्रोसेसर के साथ ज्यादा रैम की जरूरत होती है और आसुस ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। आसुस ROG फोन 3 को कंपनी दुनिया के पहले 16GB रैम वाले फोन के तौर पर लाई थी और इसका अपग्रेड 18GB रैम वाला दुनिया का पहला फोन बना है। इस साल लॉन्च आसुस ROG फोन 5 को कंपनी 18GB तक रैम के साथ लेकर आई है।