कोर्ट में हार गई ऐपल, आईफोन 12 यूजर को देना पड़ेगा फ्री चार्जर
टेक कंपनी ऐपल ने पिछले साल अपनी आईफोन 12 सीरीज लॉन्च करते हुए एक बड़ा बदलाव किया और इसके साथ चार्जिंग एडॉप्टर ना देने का फैसला किया। आईफोन 12 सीरीज के सभी आईफोन मॉडल्स के बॉक्स बिना चार्जर के आते हैं, लेकिन ऐपल को इस फैसले में बदलाव करना पड़ा। ब्राजील ने लेटेस्ट आईफोन सीरीज के साथ चार्जर ना देने के चलते ऐपल पर भारी जुर्माना लगाया था और अब यूजर के हक में फैसला सुनाया गया है।
ब्राजील में लॉसूट हार गई ऐपल
आईफोन 12 मॉडल्स के साथ यूजर्स को चार्जर ना देने का फैसला ऐपल पर ब्राजील में भारी पड़ गया। यहां अथॉरिटीज ने मार्च, 2021 में ऐपल पर 20 लाख डॉलर का भारी जुर्माना लगाया था और अब कंपनी ब्राजील के साओ पाओलो में रहने वाली मारियाना मोरेल्स ऑलिवेरिया से लॉसूट भी हार गई है। फैसला ऐपल के हक में नहीं आया और कंपनी से ब्राजील में लॉसूट फाइल करने वाली यूजर को फ्री चार्जर देने को कहा गया है।
ऐपल के दावे को सिरे से नकारा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले से जुड़ा आखिरी फैसला 23 मई, 2021 को लिया गया और मारियाना की जीत हुई। मारियाना के वकील ने ऐपल के उस दावे को झूठा बताया जिसमें कंपनी ने पर्यावरण की भलाई के लिए यह फैसला लेने की बात कही। उनके वकील ने कहा कि बॉक्स में चार्जर ना मिलने की वजह से यूजर्स को मजबूरी में एक एक्सट्रा एक्सेसरी खरीदनी पड़ती है, जबकि यह डिवाइस का इस्तेमाल जारी रखने की अनिवार्य जरूरत है।
ऐपल को मिला बड़ा सबक
कोर्ट ने कहा है कि लॉसूट अब खत्म होता है और ऐपल को अगले 10 दिन के अंदर मारियाना को फ्री चार्जर डिलीवर करना होगा। ऐसा ना करने पर कंपनी को 200 ब्राजीलियन मुद्रा का डेली फाइन भरना होगा, जो बढ़कर 5,000 तक जा सकता है। ब्राजील में ऐपल के खिलाफ की गई कार्रवाई कंपनी के लिए बड़ा सबक है। यह दिखाता है कि यूजर्स चाहें तो बड़ी से बड़ी कंपनी से अपने अधिकार की मांग कर सकते हैं।
कंपनी ने इसलिए बॉक्स से हटाया चार्जर
ऐपल ने आईफोन बॉक्स से चार्जर हटाने की वजह पर्यावरण को ई-कचरे की वजह से पहुंच रहे नुकसान को बताया था। कंपनी के पास एक बड़ा तर्क यह है कि पहले से सैमसंग डिवाइस इस्तेमाल कर रहे लोगों के पास चार्जर मौजूद है और उन्हें नए की जरूरत नहीं है। वहीं, ऐपल आईफोन के साथ चार्जर नहीं दे रही लेकिन नया मैगसेफ (MagSafe) चार्जर लेकर आई है, जिसे अलग से खरीदा जा सकता है।
पर्यावरण के बजाय ऐपल को पहुंचा फायदा
पिछले साल बिना चार्जर के नए आईफोन मॉडल्स लाने का फायदा पर्यावरण या ग्राहकों के बजाय ऐपल को मिला है। रिपोर्ट्स में क्रिटिक्स ने कहा है कि आईफोन के साथ चार्जर ना देने का बहुत कम असर पर्यावरण पर पड़ेगा, जबकि ऐसा करते हुए ऐपल अपने डिवाइसेज की शिपिंग कॉस्ट कम करने में सफल रही है। कहा जा रहा है कि बॉक्स से चार्जर हटाते हुए कंपनी ने मैगसेफ चार्जर की सेल भी बढ़ाई है।