
एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं बना पाएंगे यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
एशिया कप के आगामी संस्करण की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही टीम की घोषणा करने वाली है। इस बीच खबर है कि टी-20 प्रारूप में होने वाले आगामी संस्करण के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जगह नहीं पाएंगे। दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह भी इस टीम में चुने जा सकते हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
शीर्षक्रम में पहले से ही मौजूद हैं अच्छे विकल्प
खबर के मुताबिक, BCCI चयन समिति अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के रूप में बल्लेबाजी क्रम की योजना बना चुकी है। PTI ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, "अभिषेक ICC रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज हैं। संजू सैमसन ने पिछले सीजन बल्ले और विकेटकीपिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन किया था। गिल ने भी IPL में कमाल किया था। समस्या यह है कि शीर्ष क्रम में कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं।"
आंकड़े
जायसवाल ने खेले हैं 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच
जायसवाल ने भारतीय टीम से 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.15 की औसत और 164.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 723 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे। वहीं, राहुल ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2022 में खेला था। इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने 72 मैचों में 37.75 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,265 रन (शतक-2 और अर्धशतक-22) बनाए थे।
ऑलराउंडर
ये होंगे टीम में ऑलराउंडर के विकल्प
इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान नितीश रेड्डी चोटिल हो गए थे। ऐसे में पांड्या के अलावा दूसरे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे हो सकते हैं। उनके अलावा स्पिन गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर का चुना जाना लगभग तय है। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर चुने जाने की उम्मीद है। तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा के नाम पर विचार बन सकता है।
संभावित टीम
ऐसी हो सकती है एशिया कप की टीम
सैमसन के बाद विकेटकीपर के तौर पर दूसरा विकल्प जितेश शर्मा या ध्रुव जुरेल हो सकते हैं। वनडे टीम में विकेटकीपिंग करने वाले राहुल भी एशिया कप में जगह बनाने से चूक सकते हैं। संभावित टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल।