Page Loader
ऐपल को टक्कर दे सकती है रियलमी, रियलमी फ्लैश के साथ लाएगी मैगडार्ट टेक्नोलॉजी
रियलमी ऐपल मैगसेफ से तेज चार्जिंग स्पीड दे सकती है।

ऐपल को टक्कर दे सकती है रियलमी, रियलमी फ्लैश के साथ लाएगी मैगडार्ट टेक्नोलॉजी

Jul 27, 2021
04:33 pm

क्या है खबर?

ऐपल पिछले साल अपने आईफोन 12 लाइनअप के साथ मैगसेफ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर लेकर आई है। आईफोन्स में यह चार्जर मैग्नेटिक कनेक्टिविटी ऑफर करता है और ऐसी ही टेक्नोलॉजी रियलमी अपने नए फोन में देने वाली है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स लंबे वक्त से वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं लेकिन रियलमी पहली कंपनी हो सकती है, जो मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट स्मार्टफोन्स में देगी। खास बात यह है कि रियलमी की मैग्नेटिक चार्जिंग आईफोन 12 के मुकाबले बेहतर हो सकती है।

रिपोर्ट

नए स्मार्टफोन रियलमी फ्लैश में मिलेगी टेक्नोलॉजी

GSMArena की रिपोर्ट में बताया गया है कि रियलमी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसका नाम रियलमी फ्लैश सामने आया है। यह डिवाइस कंपनी के पहले मैग्नेटिक वायरलेस चार्जर के साथ आएगा। कंपनी ने अपनी नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी को मैगडार्ट (MagDart) नाम दिया है और नया मैग्नेटिक चार्जर अपने आप कंपैटिबल डिवाइसेज के बैक पैनल पर चिपक जाएगा। यानी कि चार्जिंग के लिए यूजर्स को डिवाइस किसी केबल से कनेक्ट नहीं करना होगा।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर दी जानकारी

तुलना

ऐपल मैगसेफ के मुकाबले बेहतर होगी टेक्नोलॉजी

रिपोर्ट में कहा गया है कि रियलमी की मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी ऐपल आईफोन 12 मॉडल्स में मिलने वाले मैगसेफ टेक के मुकाबले बड़ी दिखेगी। रियलमी की नई टेक्नोलॉजी ऐपल मैगसेफ की चार्जिंग स्पीड को पीछे छोड़ सकती है। ऐपल नए मॉडल्स को मैगसेफ के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग (आईफोन 12 मिनी के लिए 12W) का सपोर्ट देती है। मैगडार्ट सिस्टम इससे ज्यादा चार्जिंग स्पीड दे सकती है और इसे कूल रखने के लिए इसमें फैन भी मिल सकता है।

लीक्स

पहले ही सामने आए थे लीक्स

पिछले लीक्स में कहा गया था कि रियलमी की मैगडार्ट वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी का डिजाइन पतला और छोटा होगा, जिसके साथ यूजर्स को ऐपल मैगसेफ में मिलने वाली चार्जिंग स्पीड्स जितनी ही स्पीड मिलेगी। संभव है कि रियलमी अपने मैग्नेटिक चार्जर को कई वर्जन में लेकर आए और बड़े पावरफुल चार्जर के साथ ऐपल मैगसेफ के मुकाबले कहीं ज्यादा चार्जिंग स्पीड यूजर्स को मिले। चार्जर में फैन दिए जाने का मतलब है कि कंपनी फास्ट चार्जिंग-स्पीड ऑफर करेगी।

लॉन्च

सोमवार को लॉन्च होगा नया फोन

रियलमी ने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर सोमवार को नए फोन के लॉन्च की जानकारी दी है। स्मार्टफोन में टॉप स्पेसिफिकेशंस की उम्मीद की जा रही है, जिनमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं। नए फोन में रियलमी कर्व्ड डिस्प्ले के अलावा ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है। इसमें एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड रियलमी UI 2.0 सॉफ्टवेयर मिल सकता है और अभी बैटरी कैपेसिटी से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।

ऐपल

सबसे तेज चार्ज होने वाला आईफोन होगा आईफोन 13

ऐपल की नई आईफोन सीरीज से जुड़ी नई जानकारी भी लीक्स में सामने आ रही है। आईफोन 13 सबसे तेज चार्ज होने वाला आईफोन हो सकता है और कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर्स की तर्ज पर नए डिवाइसेज की चार्जिंग स्पीड बढ़ाने वाली है। MacRumors की रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 13 में पावर एडॉप्टर के साथ 25W तक की चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि, एंड्रॉयड फोन्स के मुकाबले ऐपल फिर भी पीछे रहेगी।