आईफोन XS मैक्स और 6s प्लस को ऐपल ने विंटेज दिया करार
ऐपल ने अपने पुराने उत्पादों की सूची को अपडेट किया है और अब आईफोन XS मैक्स और आईफोन 6s प्लस को 'विंटेज' करार दिया है। ये दोनों डिवाइस क्रमशः 2018 और 2015 में लॉन्च हुए थे और अब तकनीकी दृष्टिकोण से पुराने हो चुके हैं। जब कोई उत्पाद 'विंटेज' होता है, तो इसका मतलब है कि वह ऐपल द्वारा बेचे जाने के बाद 5 साल से अधिक पुराना हो चुका है।
ऐपल के लिए क्या है 'विंटेज' का असल मतलब?
ऐपल के लिए 'विंटेज' का मतलब है कि उस उत्पाद को मरम्मत या भागों के लिए उपलब्धता में समस्या आ सकती है। हालांकि, इसके बावजूद कुछ सेवा उपलब्ध हो सकती है, यह इस पर निर्भर करेगा कि पार्ट्स स्टॉक में हैं या नहीं। आईफोन 6s प्लस का 32GB स्टोरेज मॉडल अब 'अप्रचलित' हो चुका है, जिसका मतलब है कि इसके लिए मरम्मत और सेवा के विकल्प और भी कम हो सकते हैं।
ऐपल के लिए 'अप्रचलित' का मतलब?
जब कोई डिवाइस 'अप्रचलित' हो जाता है, इसका मतलब है कि उसे बेचे जाने के 7 साल बाद ऐपल अब उसका सपोर्ट नहीं करती, जिससे पुर्जे और सेवा उपलब्ध नहीं होती। यूजर्स को तीसरे मरम्मत विकल्पों का सहारा लेना पड़ता है या नए मॉडल पर विचार करना होता है। ऐपल वॉच सीरीज 2 के एल्यूमीनियम और स्टेनलेस स्टील वर्शन अब अप्रचलित हैं, जबकि सिरेमिक वर्शन की स्थिति अब भी वही बनी हुई है, जिससे उसे अभी मरम्मत मिल सकती है।
यूजर्स को देखना होगा दूसरा विकल्प
पुराने उपकरणों के यूजर्स के लिए, 'विंटेज' और 'अप्रचलित' डिवाइस का मतलब है कि मरम्मत विकल्प अब कम हो गए हैं। अगर आपका डिवाइस 7 साल पुराना है, तो आपको मरम्मत या एक नया डिवाइस खरीदने का समय आ सकता है। तकनीकी बदलाव तेजी से हो रहे हैं, और पुराने गैजेट को बनाए रखना अब मुश्किल हो सकता है। इसलिए, आईफोन 6s प्लस या सीरीज 2 ऐपल वॉच यूजर्स को नया विकल्प ढूंढने पर विचार करना चाहिए।