व्हाट्सऐप में आएगा नया फीचर, आईफोन यूजर्स भी मेटा AI से बना सकेंगे तस्वीरें
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी ने एंड्रॉयड के बाद iOS यूजर्स के लिए 'इमेजिन विथ मेटा AI' नामक फीचर पर काम करना शुरू किया है। इस फीचर की मदद से iOS यूजर्स मेटा AI का उपयोग करके लिख कर कर कोई तस्वीर बना सकेंगे। इसके साथ ही बनाई गई तस्वीर को यूजर्स मेटा AI से एडिट भी कर सकेंगे।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
कंपनी फिलहाल iOS यूजर्स के लिए इस फीचर पर काम कर रही है। आने वाले हफ्तों में इसे पहले व्हाट्सऐप बीटा का उपयोग करने वाले सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह फीचर उपलब्ध होने के बाद इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को प्रक्रिया शुरू करने के लिए मेटा AI चैट में 'Imagine me' या अन्य चैट में '@Meta AI Imagine me' टाइप करना होगा। इस फीचर को यूजर्स कभी भी बंद या चालू कर सकेंगे।
नए जूम फीचर पर काम कर रही कंपनी
व्हाट्सऐप कैमरे के लिए एक नए जूम कंट्रोल फीचर को रोल आउट कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स को व्हाट्सऐप में कैमरा खोलने पर एक नया जूम बटन मिलता है, जो जूम लेवल को आसानी से और तेजी से कम या ज्यादा करने की अनुमति देता है। इससे वीडियो रिकॉर्ड करते समय या फोटो लेते समय अधिक कंट्रोल और सटीकता मिलती है। यह फीचर फिलहाल लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा का उपयोग करने वाले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।