ऐपल आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल A18 चिपसेट के साथ कर सकती है लॉन्च
ऐपल अपने पिछले आईफोन मॉडल्स के तुलना में आईफोन 16 सीरीज को नए बदलाव के साथ पेश करेगी। ऐपल के बैकएंड में देखे गए कोड के अनुसार, कंपनी आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल को अपने 18 चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी। आगामी आईफोन सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल शामिल होंगे। आईफोन 15 सीरीज के मॉडल अलग-अलग चिपसेट के साथ पेश किए गए थे।
प्रो मॉडल में मिलेगा शक्तिशाली चिपसेट
रिपोर्ट के अनुसार, भले ही A18 चिपसेट का इस्तेमाल सभी मॉडलों पर किया जाएगा, फिर भी ऐपल एक ही चिपसेट के 2 वर्जन (नॉन-प्रो और प्रो) के बीच अंतर कर सकती है। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में कंपनी A18 चिपसेट देगी, जबकि आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल A18 प्रो चिपसेट से लैस होगा। बता दें कि आईफोन 15 का गैर प्रो मॉडल A16 और प्रो मॉडल A17 प्रो चिपसेट से लैस है।
सभी मॉडल में क्यों मिलेगा A18 चिपसेट?
आईफोन 16 सीरीज को ऐपल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सूट ऐपल इंटेलिजेंस के साथ पेश करने वाली है। ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट विशेष चिपसेट वाले डिवाइसों में ही मिल सकता है और यही वजह है कि ऐपल आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल को अपने शक्तिशाली A18 चिपसेट के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐपल ने कहा कि इन AI फीचर को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए ज्यादा कंप्यूटिंग पावर की जरूरत होती है।