ऐपल भारत में शुरू करेगी आईपैड का निर्माण, एयरपॉड्स का उत्पादन अगले साल होगा शुरू
आईफोन के बाद ऐपल जल्द ही भारत में आईपैड का निर्माण भी शुरू कर सकती है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज कंपनी जल्द ही इसके लिए एक विनिर्माण भागीदार की तलाश शुरू करेगी। 2021 में ही ऐपल भारत में चीन की कंपनी BYD के साथ मिलकर आईपैड का उत्पादन शुरू करना चाहती थी। हालांकि, उस समय भारत सरकार की ओर से ऐपल को मंजूरी नहीं दी गई थी, क्योंकि BYD पूरी तरह चीन के स्वामित्व वाली कंपनी है।
एयरपॉड्स का भी होगा उत्पादन
केंद्र सरकार जल्द ही ऐपल को भारत में आईपैड उत्पादन के लिए अनुमति दे सकती है। इसके साथ ही सरकार की मंशा है कि ऐपल देश में लैपटॉप और डेस्कटॉप का भी उत्पादन शुरू करें। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल ने सरकार के साथ अगले 2-3 सालों के लिए भारत के लिए अपनी बड़ी योजनाएं साझा की हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐपल अगले साल की शुरुआत में भारत में एयरपॉड्स का उत्पादन शुरू कर सकती है।
ऐपल भारत में आईफोन का कर रही निर्माण
ऐपल 2017 से भारत में आईफोन असेंबल कर रही है। फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और टाटा द्वारा खरीदी गई विस्ट्रॉन भारत में ऐपल की 3 अनुबंध निर्माता हैं। ऐपल का लक्ष्य अगले 3 से 4 वर्षों में भारत में अपने कुल आईफोन का लगभग 25 प्रतिशत निर्माण करना है। अगले साल की शुरुआत में भारत में एयरपॉड्स का उत्पादन शुरू करने के लिए कंपनी ने पुणे में जाबिल के साथ वायरलेस चार्जिंग केस के कुछ हिस्सों का ट्रायल उत्पादन शुरू किया है।