ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 नए रंग में हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
ऐपल ने आज (9 सितंबर) अपने वार्षिक लॉन्च कार्यक्रम को आयोजित किया। ऐपल वॉच सीरीज 10 को लॉन्च करने के साथ कंपनी ने कार्यक्रम में ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को एक नए सैनिट ब्लैक रंग विकल्प और स्लीप एपनिया डिटेक्शन फीचर के साथ पेश किया है। 2 साल पहले लॉन्च होने के बाद यह पहली बार है, जब कंपनी ने वॉच अल्ट्रा को एक से अधिक रंगों में पेश किया है।
3,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है डिस्प्ले
नई ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 में 502×410 पिक्सल रेजोल्यूशन और 3,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 1.92 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। वॉच में फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी मौजूद है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 36 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। कंपनी ने कहा है कि अगर वॉच को लो पावर मोड में सेट किया जाए तो यह 72 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकती है।
कितनी है नई वॉच अल्ट्रा की कीमत?
यह नई ऐपल वॉच ऑफलाइन मैप, स्पीकर प्लेबैक और कस्टम स्विम वर्कआउट फीचर को सपोर्ट करती है। यह वॉच OS 11 पर बूट करती है और इसमें कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर भी मिलते हैं। नई ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) निर्धारित की गई है और आप इसे आज से ही प्रीबुक कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि वह 22 सितंबर से इसे ग्राहकों को भेजना शुरू करेगी।