इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को मिलेंगे नए चैट फिल्टर्स, मैसेज ढूंढना होगा आसान
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम यूजर्स के उपयोग को आसान बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में नए चैट फिल्टर्स जोड़ने वाली है।
इंस्टाग्राम ने हाल ही में क्रिएटर अकाउंट के लिए एक नया मैसेजिंग फिल्टर जोड़ा था, जिसका उपयोग करके यूजर्स स्टोरी पर रिप्लाई मिलने वाले मैसेज को फिल्टर लगाकर अलग करके देख सकते हैं।
अब कंपनी मैसेज फिल्टर के लिए 6 और तरीके जोड़ रही है, जिससे मैसेज ढूंढना और आसान होगा।
फिल्टर
ये फिल्टर दे रही है कंपनी
इंस्टाग्राम मैसेज ढूंढने के लिए अब जो 6 नए फिल्टर जोड़ने वाली है, उसमें पीपल यू फॉलो, फॉलोअर्स, बिजनेस, वेरीफाइड अकाउंट्स, क्रिएटर और सब्सक्राइब फिल्टर शामिल हैं।
इन अलग-अलग फिल्टर का उपयोग करके आप आसानी से फॉलोअर्स, बिजनेस और वेरीफाइड अकाउंट जैसे खास मैसेज को जल्दी ढूंढ सकेंगे।
आप खुद जिन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं उनके मैसेज को ढूंढना भी फिल्टर मिलने से पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।
उपयोग
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
इंस्टाग्राम के नए चैट फिल्टर का उपयोग करने के लिए आपको ऐप के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद 'मैसेज आइकन' पर टैप करना होगा।
इसके बाद ऑल और अनरीड जैसे विकल्प के बगल में 'फिल्टर' लिखा हुआ एक विकल्प नजर आएगा। फिल्टर विकल्प पर टैप करके आप अपनी जरूरत के अनुसार फिल्टर चुन सकते हैं और मैसेज ढूंढ सकते हैं।
यह अधिक संख्या में चैट करने वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी होगा।