
चीन में माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी केवल आईफोन कर सकेंगे उपयोग, एंड्रॉयड डिवाइस पर लगाई रोक
क्या है खबर?
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने चीन में अपने कर्मचारियों से ऑफिस में एंड्रॉयड डिवाइस का उपयोग नहीं करने को कहा है।
कंपनी ने चीन में कर्मचारियों से कहा है कि सितंबर से वे काम के लिए केवल आईफोन का उपयोग कर सकेंगे और कार्यस्थल पर एंड्रॉयड डिवाइस प्रभावी रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के चीनी कर्मचारियों को अब ऑफिस के कंप्यूटर या फोन में लॉगिन करते समय वेरिफिकेशन के लिए ऐपल डिवाइस की आवश्यकता होगी।
वजह
क्यों लिया माइक्रोसॉफ्ट ने ऐसा फैसला?
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा उठाया गया यह कदम कंपनी की वैश्विक सुरक्षित भविष्य पहल का हिस्सा है, जो चीन में सैकड़ों कर्मचारियों को प्रभावित करेगा और इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी कर्मचारी माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर पासवर्ड मैनेजर और आइडेंटिटी पास ऐप का उपयोग करें।
एंड्रॉयड हैंडसेट का इस्तेमाल करने वाले सभी कर्मचारियों को कंपनी की तरफ से एक बार फिर आईफोन 15 दिया जाएगा। कंपनी चीन के विभिन्न केंद्रों पर कर्मचारियों को आईफोन उपलब्ध कराएगी।
अन्य वजह
चीन-अमेरिका का संबंध भी हो सकता है वजह
अमेरिकी कंपनी द्वारा चीनी कमर्चारियों के लिए उठाया गया यह कदम चीन और अमेरिका के बीच चल रहे मनमुटाव की वजह से भी हो सकता है।
बता दें कि अमेरिका, चीन और चीनी कंपनियों को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानती है।
ऐपल के iOS स्टोर के विपरीत चीन में गूगल प्ले उपलब्ध नहीं है, इसलिए चीनी स्मार्टफोन निर्माता अपने स्वयं के प्लेटफॉर्म संचालित करती है। गूगल प्ले की अनुपस्थिति भी एक वजह हो सकती है।