Page Loader
बीपर मिनी ऐप से आईमैसेज का उपयोग नहीं कर सकेंगे एंड्रॉयड यूजर्स, ऐपल ने लगाई रोक 
बीपर मिनी यूजर्स आईमैसेज से मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं

बीपर मिनी ऐप से आईमैसेज का उपयोग नहीं कर सकेंगे एंड्रॉयड यूजर्स, ऐपल ने लगाई रोक 

Dec 10, 2023
12:01 pm

क्या है खबर?

एंड्रॉयड यूजर्स ऐपल के आईमैसेज का उपयोग कर सकें, इसके लिए पिछले हफ्ते बीपर मिनी ऐप लॉन्च की गई थी। हालांकि, बीपर मिनी यूजर्स पिछले कुछ घंटों से आईमैसेज के माध्यम से अपने जानने वालों को मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने पुष्टि की है कि उसने एंड्रॉयड के लिए बीपर मिनी के आईमैसेज को बंद कर दिया है और इसे आगे भी बंद ही रखा जाएगा।

बयान

ऐपल ने क्या कहा है? 

एंड्रॉयड यूजर्स आईमैसेज का उपयोग कर सके इसके लिए बीपर मिनी ऐप ऐपल के आईमैसेज सर्वर से कनेक्ट होने के लिए रिवर्स इंजीनियरिंग कोड पर निर्भर थी। ऐपल ने एक बयान में कहा, "बीपर मिनी की तकनीकें यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता के लिए महत्वपूर्ण जोखिम पैदा करती हैं।" इस ऐप के साथ एंड्रॉयड यूजर्स को ब्लू बबल मैसेजिंग, उच्च गुणवत्ता वाली मीडिया शेयरिंग और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सहित आईमैसेज के अन्य फीचर्स का आनंद लेने की अनुमति मिली।

खासियत

ऐपल ID के बिना आईमैसेज का उपयोग कर सकते थे यूजर्स 

बीपर मिनी की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि एंड्रॉयड यूजर्स को आईमैसेज का उपयोग करने के लिए ऐपल ID की आवश्यकता नहीं पड़ती थी। गूगल प्ले स्टोर से बीपर मिनी ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स अपने फोन नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करके आईमैसेज का उपयोग कर सकते थे। बीपर ने लॉन्च के समय जानकारी दी थी कि भारतीय यूजर्स को इसका उपयोग करने के लिए हर महीने 190 रुपये भुगतान करना होगा।