ऐपल 'स्केरी फास्ट' इवेंट हुआ शुरू, जानें क्या कुछ हो सकती हैं घोषणाएं
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने आज (31 अक्टूबर) अपने 'स्केरी फास्ट' इवेंट को आयोजित किया है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार आज सुबह 05:30 बजे शुरू हुआ। संभावना है कि कंपनी इस इवेंट में अपने M3 सीरीज चिपसेट की घोषणा करेगी, जिसमें 4 (M3, M3 प्रो, M3 मैक्स और M3 अल्ट्रा) वेरिएंट के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। आज कंपनी प्रमुख तौर पर अपने नए मैक लाइनअप को लॉन्च कर सकती है।
आईमैक को 3 साल बाद मिल सकता है अपग्रेड
आज स्केरी फास्ट इवेंट में ऐपल M3 चिपसेट के साथ अपने 24-इंच आईमैक को अपग्रेड करने की घोषणा कर सकती है। कंपनी इस साल आईमैक की 25वीं वर्षगांठ भी मना रही है। इससे पहले 2021 में M1 चिपसेट के साथ आईमैक को लॉन्च किया गया था। आज अगर कंपनी इसे M3 चिपसेट के साथ पेश करने की घोषणा करती है तो करीब 3 साल बाद आईमैक को कोई अपडेट मिलेगा।
M3 चिपसेट के साथ आएंगे मैकबुक प्रो
ऐपल 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो को M3 प्रो और M3 मैक्स चिपसेट के साथ अपग्रेड करेगी। कंपनी मैजिक माउस, मैजिक ट्रैकपैड और मैजिक कीबोर्ड जैसे कई मैक एक्सेसरीज में लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट देने की घोषणा कर सकती है। ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्क गुरमन के अनुसार, ऐपल आईमैक स्टैंड को भी नए रूप में पेश करेगी और इसे वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 अपग्रेड मिल सकता है।