Page Loader
ऐपल ने नए चिपसेट के साथ पेश किए नए मैकबुक प्रो और आईमैक
ऐपल ने स्कैरी फास्ट इवेंट में नया मैकबुक प्रो और आईमैक पेश किया है (तस्वीर: एक्स/@theapplehub)

ऐपल ने नए चिपसेट के साथ पेश किए नए मैकबुक प्रो और आईमैक

लेखन रजनीश
Oct 31, 2023
06:37 am

क्या है खबर?

ऐपल के स्केरी फास्ट इवेंट में कंपनी ने मैकबुक प्रो और आईमैक सहित नई M3 चिप पेश की हैं। नया मैकबुक प्रो और आईमैक दोनों ही प्रोडक्ट ऐपल की नई M3 चिप के साथ आते हैं। कंपनी ने M3 चिप को 3 वेरिएंट में पेश किया है। यह चिप लैपटॉप को बेहतरीन बैटरी क्षमता के साथ ही कई नए फीचर्स प्रदान करती है। जान लेते हैं कंपनी की अन्य पेशकश के बारे में।

चिप

M सीरीज की 3 नई चिप्स

ऐपल ने इवेंट में M सीरीज की नई M3, M3 प्रो और M3 मैक्स चिप्स पेश की हैं। पर्सनल कंप्यूटर के लिए यह पहली चिप है, जो 3 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बनी है। इस चिप के GPU में रे ट्रेसिंग दिया गया है, जो 3D रेंडरिंग आदि को बेहतरीन बनाती है। इनमें नया डायनामिक कैशे नामक कैशे सिस्टम दिया गया है, जिसके बारे में कंपनी ने कहा है कि यह GPU परफॉर्मेंस को नए स्तर पर ले जाएगा।

मैकबुक

मैकबुक प्रो

ऐपल ने मैकबुक प्रो लैपटॉप को 14 और 16-इंच में पेश किया है। ये M3 चिप के साथ आएंगे। नए एडवांस्ड थर्मल सिस्टम के साथ आने वाला यह लैपटॉप M1 चिप वाले 13-इंच मैकबुक प्रो की तुलना में 60 प्रतिशत तेज है। मैकबुक प्रो 22 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करता है। इसे नए स्पेस ब्लैक कलर में भी पेश किया गया है। मैकबुक प्रो मैकOS सोनोमा पर आधारित है।

क्षमता

कीमत और उपलब्धता

मैकबुक प्रो का 16-इंच मॉडल सिर्फ M3 प्रो और M3 मैक्स चिप के साथ ही आता है। 14-इंच मैकबुक प्रो की कीमत लगभग 1.33 लाख रुपये है। इसके 16-इंच मैकबुक प्रो की शुरुआती कीमत लगभग 2.08 लाख रुपये है। इन्हें आज से ऑर्डर किया जा सकता है। M3 और M3 प्रो चिपसेट वाले मैकबुक प्रो मॉडल अगले हफ्ते से उपलब्ध होंगे और M3 मैक्स चिपसेट वाले मॉडल नवंबर के अंत तक उपलब्ध होंगे।

आईमैक

आईमैक 24-इंच

कंपनी ने आईमैक 24-इंच डेस्कटॉप को भी नई M3 चिप के साथ पेश किया है। इसे 7 विभिन्न कलर में खरीदा जा सकता है। नया आईमैक 4.5K रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इंटेल आधारित 27-इंच आईमैक मॉडल की तुलना में यह 2.5 गुना तेज है। यह M1 चिप वाले आईमैक की तुलना में 2 गुना तेज है। इसमें 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है।

जानकारी

कीमत और उपलब्धता

M3 चिप के साथ आने वाले नए 24-इंच आईमैक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत लगभग 1.08 लाख रुपये रखी गई है। इसे आज से ही ऑर्डर किया जा सकता है और यह अगले हफ्ते उपलब्ध होगा।