Page Loader
ऐपल ने पेश किया M3 सीरीज चिपसेट, यूजर्स को मिलेगा बेहतर प्रदर्शन
ऐपल ने अपने नए M3 सीरीज चिपसेट को पेश किया है (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल ने पेश किया M3 सीरीज चिपसेट, यूजर्स को मिलेगा बेहतर प्रदर्शन

Oct 31, 2023
05:59 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने आज (31 अक्टूबर) अपना स्केरी इवेंट आयोजित किया है। इस इवेंट में कंपनी ने अपने नए M3 सीरीज चिपसेट को पेश किया है, जिसमें 3 (M3, M3 प्रो और M3 मैक्स) वेरिएंट शामिल हैं। ऐपल के अनुसार M3 चिपसेट परफॉर्मेंस के मामले में M1 चिपसेट से 30 प्रतिशत और M2 चिपसेट से 15 प्रतिशत तेज है। इससे यूजर्स को टास्क पूरा करने के दौरान बेहतर प्रदर्शन मिलेगा।

कोर

इतने GPU कोर हैं शामिल

गेम खेलने और टास्क को पूरा करने के दौरान यूजर्स को बेहतरीन प्रदर्शन मिले, इसके लिए M3 चिपसेट 8 CPU कोर और 10 GPU कोर से लैस है। M3 प्रो में 12 CPU कोर और 18 GPU कोर हैं, जबकि M3 मैक्स में 16 CPU कोर और 40 GPU कोर दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि M2 प्रो के मुकाबले M3 मैक्स चिपसेट 80 प्रतिशत तेज है, जिससे यूजर्स को 3D डिजाइन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

प्रोसेस

3nm प्रोसेस से बने हैं नए चिप्स

ऐपल ने कहा है कि ये पर्सनल कंप्यूटर के लिए 3nm प्रोसेस का इस्तेमाल कर बनाई गई पहली चिप्स हैं। इनमें नया डायनामिक कैशे नामक कैशे सिस्टम दिया गया है, जो GPU परफॉर्मेंस को नए स्तर पर ले जाएगा। M3 चिपसेट अधिकतम 24GB रैम सपोर्ट करता है, जबकि M3 प्रो और M3 मैक्स क्रमशः 36GB और 128GB रैम सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने कहा है कि M3 मैक्स AI पर काम करने वाले यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा।