ऐपल ने M3 चिपसेट के साथ लॉन्च किए मैकबुक प्रो लैपटॉप्स, जानिए फीचर्स और कीमत
ऐपल ने स्केरी फास्ट इवेंट में आज 14-इंच और 16-इंच के नए मैकबुक प्रो लैपटॉप्स को लॉन्च किया है। ये दोनों मैकबुक प्रो लैपटॉप नए M3 चिपसेट से लैस हैं। 14-इंच मैकबुक प्रो M3, M3 प्रो और M3 मैक्स चिप के साथ आता है, जबकि 16-इंच मैकबुक प्रो को M3 प्रो और M3 मैक्स चिप के साथ पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि 14-इंच वाले नए मैकबुक लैपटॉप में एक एडवांस्ड थर्मल सिस्टम दिया गया है।
रिसाइकल्ड एल्युमिनियम से बने हैं लैपटॉप
कंपनी का दावा है कि नया 14-इंच मैकबुक प्रो M1 चिपसेट वाले 13-इंच मैकबुक प्रो की तुलना में 60 प्रतिशत तेज है। ये दोनों नए लैपटॉप का एनक्लोजर कस्टम अलॉय से बनाया गया है, जिसमें 100 प्रतिशत रिसाइकल्ड एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। M3 मैक्स मैकबुक लैपटॉप पर अधिक जटिल काम करने वाले यूजर्स के लिए पेश की गई है, जिसमें 128GB रैम है। M3 मैक्स चिपसेट वाले मैकबुक प्रो पर 4 हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले इस्तेमाल की जा सकती है।
नए मैकबुक प्रो की कीमत
14-इंच मैकबुक प्रो की कीमत 1,599 डॉलर (लगभग 1.33 लाख रुपये) तय की गई है और 16-इंच के मैकबुक प्रो को 2,499 डॉलर (लगभग 2.08 लाख रुपये) में खरीदा जा सकता है। M3 और M3 प्रो चिपसेट वाले मॉडल अगले हफ्ते से और M3 मैक्स चिपसेट वाले मॉडल अगले महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ऐपल ने नए 14 और 16-इंच मैकबुक प्रो को नए स्पेस ब्लैक कलर में पेश किया है।